एलडीए ने हुसैनगंज में अपार्टमेंट किया सील : चार घंटे तक फ्लैट में फंसा रहा परिवार

चार घंटे तक फ्लैट में फंसा रहा परिवार
UPT | एलडीए ने अपार्टमेंट सील कर दिया।

Dec 11, 2024 22:23

एलडीए ने हुसैनगंज के जौहरी मेहतर गढ़िया इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की और अपार्टमेंट को सील कर दिया। इस दौरान बिल्डिंग में रह रहे मोहम्मद खालिद के परिवार को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

Dec 11, 2024 22:23

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बुधवार को हुसैनगंज स्थित एक अपार्टमेंट को सील कर दिया, जिससे एक परिवार चार घंटे तक अपने फ्लैट में फंसा रहा। स्कूल से लौटे उनके बच्चे को भी बाहर ही सड़क पर खड़ा होना पड़ा। इस दौरान बिल्डिंग में रह रहे मोहम्मद खालिद के परिवार को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

पांच सालों में नहीं हुई कोई कार्रवाई
मोहम्मद खालिद ने कहा कि उनका परिवार पिछले पांच सालों से इस फ्लैट में रह रहा है और यह बिल्डिंग एक एग्रीमेंट पर बनी थी। उन्हें समझ में नहीं आया कि एलडीए ने इस कार्रवाई का निर्णय क्यों लिया। खालिद की पत्नी ने बताया कि जब एलडीए के अधिकारियों ने उन्हें बाहर जाने को कहा, तो उन्होंने फ्लैट खाली करने से मना कर दिया और अंदर ही रहे। इसके बाद अधिकारियों ने मुख्य गेट को सील कर दिया। स्कूल से लौटकर आया उनका बच्चा कई घंटे तक बाहर ही खड़ा रहा।



सीलिंग का एक हिस्सा खोला
पड़ोसियों ने घटना की सूचना एलडीए के उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद शाम करीब 6 बजे एलडीए के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सील की गई बिल्डिंग का एक हिस्सा खोल दिया, जिससे परिवार के लोग बाहर आ सके और बच्चे को अंदर ले जाया जा सका।

Also Read

यूपी में छुट्टियों के लिए शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त, 30 दिन ही मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

12 Dec 2024 09:02 AM

लखनऊ माध्यमिक शिक्षा : यूपी में छुट्टियों के लिए शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त, 30 दिन ही मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

बाल्य देखभाल अवकाश के लिए सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। यह अवकाश एक बार में अधिकतम 30 दिनों के लिए दिया जाएगा। साथ ही, यह अवकाश एक वर्ष में तीन बार से अधिक नहीं लिया जा सकेगा। और पढ़ें