जाम छलकाने वालों के लिए अच्छी खबर : यूपी में सस्ती होगी शराब, ईएनए जीएसटी से बाहर

यूपी में सस्ती होगी शराब, ईएनए जीएसटी से बाहर
UPT | यूपी में सस्ती होगी शराब।

Nov 22, 2024 20:32

यूपी में शराब की कीमते कम होंगी। शराब के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को जीएसटी से बाहर कर वैट के दायरे में लाया गया है।

Nov 22, 2024 20:32

Lucknow News : जाम छलकाने वालों के अच्छी खबर है। यूपी में शराब की कीमते कम होंगी। शराब के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए) को जीएसटी से बाहर कर वैट के दायरे में लाया गया है। इससे शराब बनाने की लागत कम होगी और ग्राहकों को सस्ती शराब मिल सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया।

ईएनए अल्कोहल का सबसे शुद्ध रूप 
लोकभवन में कैबिनेट की बैठक में 24 प्रस्ताव रखे गए। इसमें 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इस दौरान एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को लेकर बड़ा फैसला किया गया। इसे वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) से बाहर कर वैट के दायरे में लाया गया है। अभी तक जीएसटी की वजह से 50 फीसदी मिलने वाला फायदा 100 फीसदी में बदल जाएगा। ईएनए अल्कोहल का सबसे शुद्ध रूप है। जिसमें कोई स्वाद या गंध नहीं होती। इसे गन्ने के गुड़, मक्का, राई, गेहूं, जौ और चावल से बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल शराब के अलावा ब्यूटी और पर्सनल उत्पाद बनाने में भी किया जाता है।



यूपी के लोग सबसे ज्यादा पीते हैं शराब
सेहत के लिए शराब नुकसानदायक है। यह जानते हुए भी शराब ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है। शादी, पार्टी से लेकर अलग-अलग मौकों पर लोग शराब का सेवन करते हैं। वहीं यूपी की बात करें तो शराब का सेवन करने वालों की संख्या यहां काफी अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाले लोग यूपी में हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले का सीधा फायदा शराब के शोकीनों को मिलेगा। क्योंकि अब उन्हें सस्ती शराब मिलेगी।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें