लखनऊ में प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन : पीसीएस, आरओ-एआरओ परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

पीसीएस, आरओ-एआरओ परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
UPT | लखनऊ में प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन।

Nov 12, 2024 21:55

पीसीएस और आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के फैसले के खिलाफ अलीगंज के सेक्टर एच में प्रतियोगी छात्रों ने लखनऊ में कैंडल मार्च निकाला।

Nov 12, 2024 21:55

Lucknow News : पीसीएस और आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के फैसले के खिलाफ अलीगंज के सेक्टर एच में प्रतियोगी छात्रों ने लखनऊ में कैंडल मार्च निकाला। प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन के बाद लखनऊ के छात्र भी नॉर्मलाइजेशन के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ की नारेबाजी
विजन लाइब्रेरी के पास से छात्रों ने मोमबत्ती लेकर मार्च निकाला,जो पुरनिया चौराहे होते हुए उपाम भवन के पास जाकर समाप्त हुआ। पुलिस की निगरानी में छात्रों ने राजकीय महिला पीजी कॉलेज के पास से होते हुए फिर से विजन लाइब्रेरी की ओर रुख किया। इस दौरान छात्रों ने एक दिन, एक पाली में परीक्षा कराने की मांग करते हुए यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ नारेबाजी की और मानकीकरण को किसी भी हाल में मानने से इनकार कर दिया। आयोग ने दो दिन परीक्षा कराने का फैसला 5 नवंबर को जारी किया था। जिसके बाद छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस विरोध को लेकर अभियान शुरू किया था।



जिलों में एक ही दिन और एक पाली में हो परीक्षा
सीतापुर के मिश्रिख से आए प्रतियोगी छात्र नेम सिंह यादव कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक कर चुके हैं और सिविल सेवा की तैयारी में जुटे हैं, ने कहा कि उनका विरोध मानकीकरण की प्रक्रिया को लेकर है। उन्होंने इसे किसी भी हालत में स्वीकार न करने की बात कही। गोमती नगर निवासी छात्रा सौम्या ने कहा कि परीक्षा के विज्ञापन के बाद आयोग द्वारा नियमों में बदलाव करना संविधान के खिलाफ है। राजाजीपुरम के निवासी प्रतियोगी कार्तिक ने मांग की कि सरकार को सभी 75 जिलों में एक ही दिन और एक पाली में परीक्षा आयोजित करनी चाहिए। विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में इसके लिए सुदृढ़ व्यवस्थाएं की जाएं।

Also Read

कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी-मझवां के मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

14 Nov 2024 08:35 PM

लखनऊ UP By Election 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी-मझवां के मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला कार्यक्रम अंबेडकरनगर जिले के डाढ़ी के मैदान में आयोजित होगा, जहां वे सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां भाजपा ने धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है। सीएम योगी की उपस्थिति और उनके संबोधन से पार्टी को इस क्षेत्र में मजबूती मिलने की उम्मीद है। और पढ़ें