Mirzapur News : मिर्जापुर में पीआरडी जवान की जान को खतरा, एसपी से न्याय की गुहार

मिर्जापुर में पीआरडी जवान की जान को खतरा, एसपी से न्याय की गुहार
UPT | Symbolic Image

Nov 14, 2024 21:15

मिर्जापुर के अहरौरा थाने पर तैनात पीआरडी जवान विनय कुमार सिंह ने एसपी को पत्रक सौंपकर अपने जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है।

Nov 14, 2024 21:15

Mirzapur News : मिर्जापुर के अहरौरा थाने पर तैनात पीआरडी जवान विनय कुमार सिंह ने एसपी को पत्रक सौंपकर अपने जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्यूटी के लिए जगाने के लिए जाने पर एसएसआई राकेश सिंह ने उनकी मां-बहन की गाली दी। विनय कुमार सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को ड्यूटी पर थे, जब उन्हें रिजर्व रखा गया था। रात्रि लगभग 11:48 बजे कार्यालय मुंशी कांस्टेबल सतीश कुमार के कहने पर उन्हें एसआई और एसएसआई को बेचूबीर मेला में जाने के लिए जगाने के लिए गया था।

एसपी को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद से विनय कुमार सिंह को अपनी जान को खतरा है और उन्होंने एसपी से हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि एसएसआई राकेश सिंह ने उन्हें गाली देते हुए दरवाजा खोला और उन्हें भाग जाने के लिए कहा, नहीं तो गोली मार दूंगा। विनय कुमार सिंह ने इस संबंध में थाना प्रभारी को भी अवगत कराया है। अब विनय कुमार सिंह ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और उन्हें अपनी जान की सुरक्षा की चिंता है। यह मामला मिर्जापुर पुलिस के लिए एक बड़ा चुनौती है, जहां उन्हें न्याय दिलाने और अपने जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है।

Also Read

'बंटोगे तो कटोगे' के नारे ने बटोरे वोट, इन 5 कारणों से हुई अखिलेश की हार

24 Nov 2024 08:14 PM

मिर्जापुर मझवां में सपा का सपना अधूरा : 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे ने बटोरे वोट, इन 5 कारणों से हुई अखिलेश की हार

मिर्जापुर की मझवां सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। यहां बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की प्रत्याशी ज्योति बिंद को 4836 वोटों से हराया... और पढ़ें