लखनऊ के अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में एक नया आईटी पार्क विकसित किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी और इंडस्ट्री के अफसरों ने क्षेत्र का दौरा किया और विकास योजना पर चर्चा की।
अमौसी में विकसित होगा सबसे बड़ा आईटी पार्क : डीएम ने अधिकारियों संग किया क्षेत्र का दौरा, मांगें सुझाव
Aug 02, 2024 02:34
Aug 02, 2024 02:34
- अमौसी में विकसित होगा आईटी पार्क
- डीएम ने अधिकारियों संग किया दौरा
- स्थानीय उद्योगियों के साथ की चर्चा
स्थानीय उद्योगियों के साथ की चर्चा
डीएम ने स्थानीय उद्योगपतियों से इस संबंध में सुझाव भी मांगे हैं। अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने आईटी पार्क के प्रस्ताव पर स्थानीय उद्योगियों के साथ चर्चा की। डीएम ने कहा कि अमौसी औद्योगिक क्षेत्र को आईटी हब के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास पर भी जोर दिया। इस पहल से अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में नए निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है। आईटी पार्क के विकास से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लखनऊ को एक प्रमुख आईटी हब के रूप में स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप है और राज्य के तकनीकी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
बिजली की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश
प्रस्तावित आईटी पार्क में देश का सबसे बड़ा इनक्यूबेटर बनाया जाएगा। 2.50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित होने वाले इस इनक्यूबेटर में स्टार्टअप कंपनियों को 300 से 400 वर्ग फुट जगह दी जाएगी। लगभग 100 कंपनियों के लिए 30 हजार वर्ग फीट जमीन आरक्षित की जाएगी। यहां विकसित उत्पादों की ब्रांडिंग 'मेक इन इंडिया' नाम से की जाएगी। इनक्यूबेशन सेंटर में स्थापित कंपनियों को परिसर में ही कच्चा माल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आईटी पार्क में विभिन्न सरकारी निगमों और संस्थानों को भी स्थान दिया जाएगा। इनमें यूपी डेस्को, यूपीएलसी, अपट्रान पावरट्रानिक्स और श्री ट्रान इंडिया शामिल हैं। पार्क में एक कन्वेंशन सेंटर, अतिथि गृह, हरित क्षेत्र और पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
तीन भागों में विभाजित होगा आईटी हब
कानपुर रोड पर अमौसी के नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र में 40 एकड़ में आईटी हब स्थापित करने का खाका तैयार किया है। यह भारत का सबसे बड़ा आईटी हब होने की उम्मीद है। प्रस्तावित आईटी हब को तीन प्रमुख भागों में विभाजित किया जाएगा - आईटी पार्क, बिजनेस पार्क और इंटरनेशनल इनक्यूबेशन फैसिलिटी सेंटर। ब्लूप्रिंट के अनुसार, 11.47 एकड़ में आईटी पार्क, 7.4 एकड़ में बिजनेस पार्क और 6.9 एकड़ में इंटरनेशनल इनक्यूबेशन फैसिलिटी सेंटर विकसित किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 8.7 एकड़ जमीन को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें