महाकुंभ पर कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा : सीएम योगी ने पीएम का जताया आभार, जानिए क्या कहा

सीएम योगी ने पीएम का जताया आभार, जानिए क्या कहा
UPT | 8th Pay Commission

Jan 16, 2025 22:19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी...

Jan 16, 2025 22:19

Lucknow News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी। इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए इसे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर साझा किया।

सीएम ने एक्स पर लिखा...
सीएम योगी ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है। ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए समर्पित केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों की आर्थिक उन्नति को सुनिश्चित करता यह कल्याणकारी निर्णय उनकी जीवन शैली को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।”
 
सीएम ने पीएम को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में कार्यरत केंद्र सरकार के कर्मचारियों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह महाकुम्भ के पावन अवसर पर कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। 8वें वेतन आयोग की मंजूरी से देशभर में करोड़ों कर्मचारियों को लाभ होगा, प्रधानमंत्री के इस निर्णय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

'सरकारी कर्मचारियों के प्रयासों पर गर्व'
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी को उन सभी सरकारी कर्मचारियों के प्रयासों पर गर्व है, जो एक विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं। 8वें वेतन आयोग पर कैबिनेट के फैसले से जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा और उपभोग को बढ़ावा मिलेगा। यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission : मिनिमम बेसिक सैलरी कितनी होगी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? नए वेतन आयोग के बारे में जानें

Also Read

 देश भर के 1500 खिलाड़ी दिखायेंगे दम, मिनी इंडोर स्टेडियम में 17 जनवरी से आगाज 

16 Jan 2025 11:03 PM

लखनऊ नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप : देश भर के 1500 खिलाड़ी दिखायेंगे दम, मिनी इंडोर स्टेडियम में 17 जनवरी से आगाज 

राजधानी लखनऊ सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी करेगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर से 24 टीमों के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। और पढ़ें