इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा द्वारा मुसलमानों को दिल्ली का घेराव करने की अपील ने सनातनी समुदाय में हलचल मचा दी है। इस विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते...
तौकीर रजा के बयान पर देवकीनंदन ठाकुर का तीखा जवाब : सनातनियों को एकजुट होने की अपील, सनातन धर्म बोर्ड की मांग
Nov 11, 2024 15:16
Nov 11, 2024 15:16
देवकीनंदन ठाकुर का बयान
ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि हम क्या कर सकते हैं। दिल्ली को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। जो लोग दिल्ली की सड़कों पर जाम लगाने की बातें कर रहे हैं, अगर आज नहीं करेंगे तो कल जरूर करेंगे। इसलिए हमें मिलकर इसका विरोध करना चाहिए। ऐसे लोगों को जो देश के खिलाफ बातें कर रहे हैं उन्हें तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बाला जी के प्रसाद में मिलावट की घटनाओं का भी उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारे 100 करोड़ सनातनियों का विषय है। कुछ दिन पहले बाला जी के प्रसाद में मिलावट की खबर चलाई गई थी। गैर-सनातनी कैसे पवित्रता को बनाए रख सकते हैं?
धर्म संसद और सनातन बोर्ड की मांग
देवकीनंदन ठाकुर ने 16 तारीख को दिल्ली में होने वाली धर्म संसद का भी जिक्र किया और कहा कि हमें सनातन धर्म बोर्ड का अधिकार चाहिए। यह अधिकार हमें आजादी के समय मिल जाना चाहिए था। मंदिरों को अपने कब्जे में रखा गया और उससे प्राप्त धन का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि सनातन बोर्ड का गठन उत्तर प्रदेश से किया जाए तो यह उचित होगा। ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करते हुए कहा कि हम गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। अब हम सहन नहीं कर सकते।
यहां से उठा मुद्दा
देवकीनंदन ठाकुर का यह बयान तौकीर रजा के आह्वान पर प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है। यह स्पष्ट है कि इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता जा रहा है। देवकीनंदन ठाकुर की अपील के माध्यम से एकजुटता की आवश्यकता को और अधिक उजागर किया गया है। सनातनी समुदाय के लिए यह समय एकजुट होकर अपनी आवाज उठाने का है, ताकि उनकी आस्था और पवित्रता की रक्षा की जा सके।
Also Read
22 Nov 2024 12:59 PM
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की राजनीतिक पर बात करते हुए कहा कि हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है... और पढ़ें