अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 में उप्र आवास एवं विकास परिषद तथा विभिन्न प्राधिकरणों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए...
Lucknow News : आवास विकास व एलडीए समेत कई प्राधिकरणों ने कमाए 10 हजार करोड़, अपर मुख्य सचिव ने प्राधिकरणों को किया सम्मानित
Jul 27, 2024 01:08
Jul 27, 2024 01:08
इन सभी विशेष क्षेत्रों को किया सम्मानित
अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने आय में वृद्धि के लिए आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, हापुड़ - पिलखुआ, बांदा, झांसी, अयोध्या, रामपुर, आजमगढ़, उरई, खुर्जा, बागपत - बडौत खेकडा विकास प्राधिकरण तथा चित्रकूट. शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को सम्मानित किया गया। निर्माण एवं विकास कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ, वाराणसी, खुर्जा, बुलन्दशहर, झांसी, सहारनपुर, उरई, रामपुर विकास प्राधिकरण को सम्मानित किया।
निर्माण विकास व अर्जित आय में एलडीए प्रदेश में अव्वल
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 'निर्माण एवं विकास व अर्जित आय' के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। आवास विकास मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित आवास एवं विकास परिषद तथा विभिन्न प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र जारी किया। एलडीए की ओर से प्रभारी मुख्य अभियंता केके गौतम ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। बताया गया कि शासन की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्जित आय के लिए 1317.04 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष एलडीए ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 1709.15 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है, जोकि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके अलावा बेशकीमती सम्पत्तियों से अवैध कब्जा हटवाया। इन्हें ई-ऑक्शन में लगाकर नीलाम किया गया।
एक वर्ष में 1125 फ्लैट बिके
सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि 138 भूखण्ड व 83 दुकानों का विक्रय किया गया। इसके अलावा पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों की ऑनलाइन बुकिंग खोली गयी। एक वर्ष में 1125 फ्लैट बिके। साथ ही 175 फ्लैट आवंटित किये गये। इस तरह से एलडीए ने अर्जित आय के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 129.77 प्रतिशत प्रगति दर्ज की है। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि एलडीए ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 609.31 करोड़ रुपए की लागत से शहर में निर्माण एवं विकास के विभिन्न कार्य करवाये। इसमें ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत गऊघाट पर सेतु का निर्माण व आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक बंधा व सड़क का निर्माण तथा बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में प्रधानमंत्री आवास भवनों के निर्माण एवं विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
Also Read
26 Nov 2024 10:40 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास कराए बिना चौक क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को नोटिस जारी किया है। और पढ़ें