यूपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : लखनऊ से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी, यह होगा रूट

लखनऊ से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी, यह होगा रूट
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 06, 2024 12:40

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे लखनऊ मार्ग से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। इन ट्रेनों का संचालन चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और हावड़ा से दिल्ली तक किया जाएगा...

Dec 06, 2024 12:40

Lucknow News : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे लखनऊ मार्ग से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। इन ट्रेनों का संचालन चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और हावड़ा से दिल्ली तक किया जाएगा। इससे लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह ट्रेंने यात्रियों को जल्द अपनी मंजिल तक पहुंचाने के साथ-साथ बेहतरीन सुविधाएं भी देंगी। इससे आम आदमी का सफर आसान हो जाएगा। 

रेलवे की बड़ी पहल
जिन यात्रियों को जनरल और स्लीपर बोगियों में सफर करने में कठिनाई होती है उनके लिए यह खबर राहत देने वाली है। रेलवे लखनऊ के रास्ते तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। इनमें चंडीगढ़-वाराणसी, गोरखपुर-मुंबई और हावड़ा-लखनऊ- दिल्ली रूट शामिल होंगे। इसके अलावा आनंद विहार से दरभंगा के लिए भी एक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी।




सुविधाओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान
इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रत्येक ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, टॉक बैक सिस्टम (जिससे यात्री आपातकाल में ट्रेन के पायलट और ट्रेन मैनेजर से बात कर सकेंगे), और बेहतर शौचालय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही वैक्यूम बायो शौचालय और आरामदायक सीटें भी लगाई जाएंगी जिससे यात्रा अधिक आरामदायक बनेगी।

जल्दी मंजिल तक पहुंचेंगे यात्री
इन ट्रेनों में कुल 22 बोगियां होंगी जिनमें 1834 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे तक होगी जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी। रेलवे के अनुसार रेलवे बोर्ड 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चालू करने जा रहा है जिनमें से तीन ट्रेनें लखनऊ के मार्ग से चलेंगी। इस पहल से उन यात्रियों को लाभ होगा जो महंगी एसी ट्रेनों के टिकट का खर्चा नहीं उठा सकते और जनरल या स्लीपर बोगियों में सफर करने में मुश्किल महसूस करते हैं। इसके अलावा, चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई के रूट पर टिकटों की कमी भी कम हो जाएगी जिससे यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी।

Also Read

सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

27 Dec 2024 02:12 AM

लखनऊ Lucknow News : सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें