Lucknow News : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव में बताया अंतर

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव में बताया अंतर
UPT | पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव

Jul 01, 2024 18:25

पप्पू यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि अखिलेश यादव बहुत पॉलीटिकल आदमी हैं और उनमें किसी प्रकार का अहंकार नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी त्यागी और संघर्ष करने वाले व्यक्ति हैं...

Jul 01, 2024 18:25

Short Highlights
  • पप्पू यादव का इंटरव्यू चर्चा में
  • अखिलेश यादव को बताया पॉलीटिकल आदमी
Lucknow News : नई लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। इस सत्र में सदस्यों ने अपनी शपथ ली है और स्पीकर पद पर फिर से ओम बिरला को चुना गया है। सदन में इस दौरान खूब हंगामा देखने को मिला, जहां कुछ सदस्यों ने संसद में संविधान की प्रति लेकर पहुंचे तो कुछ ने अलग-अलग नारे लगाए। इसमें पप्पू यादव का शपथ लेते हुए क्लिप वायरल हुआ जहां वो संसद में लोगों को अपनी 6 साल की सांसदी याद दिला रहे थे।

छठी बार बने सांसद
बिहार के पप्पू यादव को दबंग और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है। इस बार पप्पू यादव ने निर्दलीय से चुनाव लड़ा था। पूर्णिया लोकसभा सीट से छठी बार सांसद बनने के बाद, पप्पू यादव ने अपनी पार्टी को कांग्रेस से विलय कर लिया। उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के बारे में भी साफ-सुथरे बयान दिया। 

राहुल-अखिलेश के बारे में कही ये बात 
पप्पू यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि अखिलेश यादव बहुत पॉलीटिकल आदमी हैं और उनमें किसी प्रकार का अहंकार नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी त्यागी और संघर्ष करने वाले व्यक्ति हैं, जिन्होंने 10,000 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ी है और उनके प्रति लोगों की इज्जत बढ़ी है। उन्होंने दोनों प्रियंका और राहुल गांधी को न डरने वाले और ना ही झुकने वाले व्यक्ति बताया है

Also Read

भाषा विश्विद्यालय में नए कुलसचिव महेश कुमार ने कार्यभार संभाला, कैंपस प्लेसमेंट में 35 छात्रों का चयन

3 Jul 2024 06:22 PM

लखनऊ Lucknow News: भाषा विश्विद्यालय में नए कुलसचिव महेश कुमार ने कार्यभार संभाला, कैंपस प्लेसमेंट में 35 छात्रों का चयन

प्रतिष्ठित कंपनी एडब्ल्यूएस अमेजन के लिए टेलीपरफॉर्मेंस ग्लोबल प्राइवेट इंडिया लिमिटेड में बी.टेक कंप्यूटर साइंस के 35 छात्रों ने अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट हासिल किया। और पढ़ें