Nipun Assessment Test 2024 : लखनऊ सहित कई जनपदों में निपुण एसेंसमेंट परीक्षा स्थगित, जानें वजह

लखनऊ सहित कई जनपदों में निपुण एसेंसमेंट परीक्षा स्थगित, जानें वजह
UPT | Nipun Assessment Test

Nov 25, 2024 13:27

निपुण भारत मिशन के तहत छात्रों को भाषा और गणित में दक्ष बनाने के उद्देश्य से नेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में छात्रों को उनके ज्ञान और कौशल का आकलन करने के लिए ओएमआर शीट पर उत्तर लिखना होगा।

Nov 25, 2024 13:27

Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय स्कूलों के बंद होने के कारण लिया गया है।

इन जिलों में स्थगित हुई परीक्षा
25 और 26 नवंबर को लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, सहारनपुर और कानपुर में निपुण परीक्षा आयोजित होनी थी। अब इन जनपदों में परीक्षा नई तारीखों पर होगी। वहीं, 27 और 28 नवंबर को गोरखपुर, वाराणसी और चित्रकूट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। मेरठ, अलीगढ़ और झांसी मंडल के लिए भी यही तारीख तय की गई है।



28 और 29 नवंबर को बाकी जिलों में परीक्षा
देवीपाटन, मुरादाबाद और आजमगढ़ मंडल में परीक्षा 28 और 29 नवंबर को होगी। आगरा, बस्ती और मीरजापुर मंडल के लिए भी यही तारीख निर्धारित की गई है। परीक्षा स्थगन से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

भाषा और गणित में दक्षता के लिए निपुण भारत मिशन
निपुण भारत मिशन के तहत छात्रों को भाषा और गणित में दक्ष बनाने के उद्देश्य से नेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में छात्रों को उनके ज्ञान और कौशल का आकलन करने के लिए ओएमआर शीट पर उत्तर लिखना होगा।

सचल दल और उड़नदस्ते करेंगे निगरानी
परीक्षा नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से आयोजित हो, इसके लिए सचल दल और उड़नदस्तों की तैनाती की जाएगी। प्रश्नपत्रों को डायट स्तर पर तैयार किया गया है, और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के अनुसार, परीक्षा में उत्तर लिखने के लिए ओएमआर शीट का उपयोग किया जाएगा। यह प्रक्रिया छात्रों को प्रारंभिक शिक्षा के स्तर पर बेहतर दक्षता हासिल करने में मदद करेगी।

लाखों छात्र हुए प्रभावित, अब नई तारीख का इंतजार
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने आदेश दिए हैं कि परीक्षा को पारदर्शी और सुचारू ढंग से आयोजित किया जाए। उन्होंने सभी जिलों में अधिकारियों को सतर्कता से तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा है, जिससे परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं हो पाया। इसके चलते लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं। स्थगित हुई परीक्षाओं के लिए जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक नई तारीख घोषित होने के बाद परीक्षा शुचितापूर्वक नियमों के मुताबिक आयोजित की जाएगी।
 

Also Read

दुधवा-लखनऊ हवाई सेवा की शुरुआत, मात्र 5000 रुपए में करें सफर

25 Nov 2024 03:07 PM

लखीमपुर खीरी Lakhimpur Kheri News : दुधवा-लखनऊ हवाई सेवा की शुरुआत, मात्र 5000 रुपए में करें सफर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व, जो कि भारत और नेपाल के बीच स्थित है, अब पर्यटकों के लिए एक नई सौगात लेकर आया है... और पढ़ें