इस नई व्यवस्था का उद्घाटन सोमवार को लखनऊ कार्यालय में रेरा के अध्यक्ष संजय आर भूसरेड्डी ने किया। उन्होंने ई-ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियों का निस्तारण कर इस प्रणाली का शुभारंभ किया...
यूपी रेरा का बड़ा कदम : ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत, चेयरमैन ने किया उद्घाटन
Oct 01, 2024 01:38
Oct 01, 2024 01:38
- यूपी रेरा ने शुरू की ई-ऑफिस प्रणाली
- चेयरमैन संजय आर भूसरेड्डी ने किया उद्घाटन
- रियल एस्टेट सेक्टर के सभी हितधारकों को होगा लाभ
प्रक्रिया में आएगी तेजी
ई-ऑफिस प्रणाली के लागू होने से प्राधिकरण की कार्यक्षमता में सुधार होगा, जिससे प्रक्रियाओं में तेजी और पारदर्शिता बढ़ेगी। जहां पहले, यूपी रेरा में शिकायतों की फाइलिंग और सुनवाई ई-कोर्ट प्रणाली के माध्यम से की जा रही थी। वहीं अब से सभी कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न किए जाएंगे, जिससे समय की बचत होगी।
रियल एस्टेट धारकों को फायदा
लखनऊ कार्यालय में रेरा के अध्यक्ष संजय आर भूसरेड्डी ने कहा कि इस नई प्रणाली से रियल एस्टेट सेक्टर के सभी हितधारकों को लाभ होगा, खासकर आवंटियों के रिफंड मामलों में। अब शिकायतों की सुनवाई के बाद सभी प्रक्रियाएं, जैसे फाइलों का अनुमोदन, नोटिस और अनुस्मारक, डिजिटल तरीके से संचालित की जाएंगी। इससे धनराशि को जल्दी आवंटियों के खातों में हस्तांतरित करना संभव होगा।
डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित
बता दें कि प्राधिकरण ने एनआईसी की सुरक्षित ई-ऑफिस सेवाओं को अपनाया है, जिससे आवंटियों के डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर प्राधिकरण के सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कदम का समर्थन किया।
ये भी पढ़ें- पूर्व सांसद वीके सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर : गलत खबर चलाने का लगाया आरोप, बोले - सामाजिक और मानसिक कष्ट हुआ...
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें