लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम योगी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल करते हुए राज्य के छह जिलो में विशेष शिक्षा क्षेत्र...
मॉडर्न एजुकेशनल हब बनेगा उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ समेत इन 6 जिलों में 'स्पेशल एजुकेशन जोन' तैयार करेगी योगी सरकार
Oct 27, 2024 01:20
Oct 27, 2024 01:20
40 नए शैक्षिक संस्थानों का होगा निर्माण
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के मुताबिक, इस क्षेत्र में अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों की स्थापना की जाएगी, जिसमें से 103 एकड़ क्षेत्र में विकास कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-लखनऊ के अलावा, अयोध्या, गोरखपुर, आगरा, गौतम बुद्ध नगर और बुंदेलखंड में भी ऐसे ही शैक्षिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक जोन में अधिकतम आठ शैक्षिक संस्थान स्थापित किए जाएंगे, जिससे कुल 40 नए शैक्षिक संस्थानों का निर्माण होगा। यह योजना नई उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 का हिस्सा है, जिसे हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिली है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में मासूम से हैवानियत : तांत्रिक ने बच्ची को कुटिया में ले जाकर किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा
'एक जिला, एक विश्वविद्यालय'
योगी सरकार का यह कदम प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य से जुड़ा है। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को एक उद्योग के रूप में मान्यता दी है और 'एक मंडल, एक विश्वविद्यालय' की सफलता के बाद अब 'एक जिला, एक विश्वविद्यालय' की ओर कदम बढ़ा रही है। प्रमुख सचिव (उच्च शिक्षा) एमपी अग्रवाल के मुताबिक, इस योजना के तहत विशेषकर आकांक्षात्मक जिलों में 42 नए विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Noida News : रिहाई के बाद भी सुंदर भाटी पर पुलिस की नजर, नोएडा के इस गांव में आ सकता है गैंगस्टर
एनआईआरएफ रैंकिंग वाले टॉप-50
यह पहल न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। साथ ही, यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बहुविषयक शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देगी। एनआईआरएफ रैंकिंग वाले टॉप-50 और विदेशी विश्वविद्यालयों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज भी प्रस्तावित किए गए हैं।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें