खुशखबरी : रुकी हुई सरकारी भर्तियों के लिए एग्जाम शेड्यूल हुआ घोषित, उम्मीदवारों को मिलेगा मौका, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती

रुकी हुई सरकारी भर्तियों के लिए एग्जाम शेड्यूल हुआ घोषित, उम्मीदवारों को मिलेगा मौका, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 13, 2024 16:00

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर आई है। यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार लंबे समय से इन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे थे...

Nov 13, 2024 16:00

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर आई है। यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार लंबे समय से इन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने रुकी हुई भर्तियों की नई परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। करीब 2462 पदों पर होने वाली इन भर्तियों के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है।
 
15 दिसंबर को होगी एक्स-रे टेक्नीशियन की परीक्षा
आयोग द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार सबसे पहले एक्स-रे टेक्नीशियन की सामान्य चयन परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एकल शिफ्ट में होगी। परीक्षार्थी यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) की टाइपिंग टेस्ट 19 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। यह भर्ती राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायकों के लिए की जा रही है। इस भर्ती के तहत करीब 1262 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।



5 जनवरी को होंगी दो अहम परीक्षाएं
आयोग ने 5 जनवरी 2025 को दो प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन भी तय किया है। पहली परीक्षा लेखा परीक्षक और सहायक लेखाकार (Auditor & Assistant Accountant) के लिए होगी। इसमें  कुल 530 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा दंत स्वास्थ्य विज्ञानी की परीक्षा भी 5 जनवरी को होगी जो दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के तहत कुल 288 पदों पर चयन किया जाएगा।

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख जल्द ही
आयोग ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे अपनी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड समय से पहले डाउनलोड करें। सभी एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे और इसकी सूचना पहले ही दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। यूपीएसएसएससी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को अब किसी प्रकार के संशय का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें