Lucknow News : गर्लफ्रेंड के चक्कर में पत्नी को जमकर पीटा, फिर फिनाइल पिलाया, आरोपी पति गिरफ्तार

गर्लफ्रेंड के चक्कर में पत्नी को जमकर पीटा, फिर फिनाइल पिलाया, आरोपी पति गिरफ्तार
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 10, 2024 01:54

यूपी की राजधानी लखनऊ से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। प्रेमिका के चक्कर में युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जब पिटाई से मन नहीं...

Aug 10, 2024 01:54

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। प्रेमिका के चक्कर में युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जब पिटाई से मन नहीं माना तो उसे जबरन फिनाइल पिला दिया। जब बेटियां मां को बचाने के लिए बीच में आईं तो आरोपी ने बेटियों को भी नहीं  छोड़ा, बेटियों को भी बुरी तरह से पीटा। मामले की खबर मिलते ही मायके वाले घर पहुंचे और महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज की। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

किसी दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी को पीटा
पुलिस ने बताया कि तालकटोरा के नंदाखेड़ा की निवासी सरोजनी यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनकी बेटी सोनी यादव की शादी नंदाखेड़ा के रहने वाले संतोष यादव के साथ हुई थी। संतोष यादव गाड़ियां खरीदने और बेचने का काम करता है। करीब एक साल पहले किसी दूसरी महिला से संतोष की दोस्ती हो गई। दोनों के बीच दिन प्रतिदिन नजदीकियां बढ़ने लगी, ये सब देख आरोपी की पत्नी इसका विरोध किया तो वह सोनी को शारीरिक प्रताड़ना देने लगा। सोनी ने कई बार पुलिस से संतोष की शिकायत की। लेकिन हर बार पारिवारिक विवाद बताकर सुलह कर लेता था।

नातिन ने फोन पर दी जानकारी
सोनी बेसुध हो गई तो जान से मारने की नीयत से फिनाइल पिला दिया। संतोष बेटियों को सामने ही मां के साथ मारपीट कर रहा था। बेटी चाहत (12) और अराध्या (8) मां को बचाने के लिए दौड़ी, जिस पर आरोपी ने उनकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद घर से भाग गया। वहीं, सरोजनी ने बताया कि नातिन ने फोन कर मारपीट के बारे में जानकारी दी। बेटी के घर पहुंची, तो वह गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। नातिन ने बताया कि पापा ने मां की पिटाई करने के बाद जबरन फिनाइल पिला दिया।

आरोपी पति गिरफ्तार
इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि पीड़िता के मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी दो बार शांति भंग की कार्रवाई की जा चुकी है।

Also Read

नमामि गंगे की तर्ज पर वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, सीएम ने दिया मदद का आश्वासन

5 Oct 2024 09:25 PM

लखनऊ यूपी में जल कार्यक्रम के लिए IFC का नया प्रस्ताव : नमामि गंगे की तर्ज पर वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, सीएम ने दिया मदद का आश्वासन

 इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आईएफसी) ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रदेश में एक राज्यव्यापी जल कार्यक्रम विकसित करने का प्रस्ताव दिया है, जो नमामि गंगे की तर्ज पर आधारित होगा... और पढ़ें