Lucknow Police Encounter : आगरा एक्सप्रेसवे पर बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक फरार

आगरा एक्सप्रेसवे पर बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक फरार
UPT | डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव

Jan 12, 2025 11:46

पारा थाना में आगरा एक्सप्रेसवे के पास शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए।

Jan 12, 2025 11:46

Lucknow News : पारा थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। जबकि एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहान की तरफ से शातिर बदमाशों का एक गैंग आ रहा है। इस पर एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट के पास मौदा मोड़ पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में तीन संदिग्ध दिखे। गाड़ी रोकने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अजय और कमलेश को गोली लगी। दोनों आजमगढ़ के रहने वाले हैं।



दो तमंचा, कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि बदमाशों से दो तमंचा, कारतूस बरामद बरामद किए गए हैं। दोनों बदमाश प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट, हत्या जहरखुरानी और अपहरण की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन दोनों पर आजमगढ़ और अयोध्या में एक दर्जन से अधिक मुदकमे दर्ज हैं। 

प्रधानाचार्य से की थी लूटपाट
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने काकोरी के पश्चिम विहार कॉलोनी में रहने  वाले कृष्ण कुमार सिंह सिंह से सात जनवरी को लूटपाट की थी। केके सिंह गोंडा के नवाबगंज गांधी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। गोंडा जाते समय प्रधानाचार्य को बदमाशों ने पॉलिटेक्निक चौराहे लिफ्ट देकर कार में बैठाया। रास्ते में उन्हें चाय में ​नशीला पदार्थ पिलाकर मोबाइल और पर्स लूट लिया था।

Also Read

 राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी की कलारीपयट्टू टीम तैयार, लखनऊ से शनिवार को होगी रवाना

24 Jan 2025 11:55 PM

लखनऊ Lucknow News : राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी की कलारीपयट्टू टीम तैयार, लखनऊ से शनिवार को होगी रवाना

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए यूपी की कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में शनिवार को रवाना होगी। और पढ़ें