यूपी के मेरठ से बेहद शर्मनाक खबर आई है जहां कुछ दबंगों ने एक मुस्लिम छात्र को धर्म के नाम पर बुरी तरह पिटाई की। आरोपियों ने सबसे पहले...
मेरठ में दबंगों के हौसले बुलंद : गुलफाम नाम बताने पर कपड़े उतारकर पीटा, 'जय श्रीराम' के नारे भी लगवाए
Nov 26, 2024 19:17
Nov 26, 2024 19:17
मेरठ के सिविल थाना इलाके के विक्टोरिया पार्क का यह मामला है। पीड़ित युवक गुलफाम शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रहा है। शूटिंग के बाद युवक सफीपुर पल्लवपुरम स्थित घर अपनी बाइक से लौट रहा था, इसी दौरान बीच रास्ते में रोककर बाइक सवार एक आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और बाइक उसके पीछे-पीछे लाने को कहा। जैसे ही गुलफाम विक्टोरिया पार्क पहुंचा तो वो उसे बंद पड़े स्विमिंग पूल के पास ले गए जहां पहले से ही दो युवक और मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : संभल हिंसा पर दिया बयान, कहा- मौतों पर राजनीति करना चाहते हैं अखिलेश
हालत देखकर परिजनों के उड़े होश
आरोपियों ने उससे नाम पूछा, जब उसने अपना नाम गुलफाम बताया तो सभी दबंगोंं ने कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित ने कहा कि तीनों आरोपियों ने उसके कपड़े उतरवाए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसे लाठी डंडों से खूब पीटा गया। युवक हाथ जोड़कर रहम की दुहाई मांगता रहा लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। इस दौरान उससे जय श्री राम के नारे भी जबरन नारे भी लगवाए। जब उसने जय श्री राम के नारे लगाए तो आरोपी वहां लाठी डंडे छोड़कर चले गए। पीड़ित ने किसी तरह अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी और घर पहुंचा, जहां उसकी हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए और वो रोने लगे। जिसके बाद उन्होंने इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद वो सदमे हैं।
ये भी पढ़ें : Saharanpur News : कोतवाली में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, 20 दिन पहले जिससे हुई थी शादी, वह किन्नर है
सख्त एक्शन लेने की मांग
पीड़ित परिवार ने इस घटना को लेकर सीएम योगी से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से उनके बच्चे का मनोबल टूट गया है। उन्होंने कहा कि हमारा बेटा ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने की तैयारी कर रहा है लेकिन, योगी सरकार के राज में हमारे बेटे के साथ ऐसा किया गया।उसे पीटा गया।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
इस मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। जो भी आरोपी हैं उनकी पहचान की जा रही है और हम सख्त एक्शन लेंगे। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।