लविवि छात्रों ने यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। इस बार विश्वविद्यालय के 213 छात्रों ने नेट और 48 छात्रों ने जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय : यूजीसी नेट परीक्षा में 250 से अधिक स्टूडेंट्स हुए सफल, 48 ने JRF के लिए किया क्वालीफाई
Oct 19, 2024 15:14
Oct 19, 2024 15:14
विभिन्न विभागों से छात्रों ने की सफलता अर्जित
प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के अनुसार, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्त्व, पर्शियन, संस्कृत, प्राकृत, हिंदी, लोक प्रशासन, समाज कार्य, लाइब्रेरी साइंस, सांख्यिकी, पत्रकारिता, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, भूगोल, दर्शनशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, टूरिज्म मैनेजमेंट और पश्चिमी इतिहास जैसे विभागों से छात्रों ने नेट और जेआरएफ परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से, राजनीति विज्ञान विभाग से 41 छात्रों ने नेट और 6 ने जेआरएफ पास किया, जबकि समाजशास्त्र विभाग से 20 छात्रों ने नेट और 6 ने जेआरएफ में सफलता पाई।
जनवरी में भी दिखी थी सफलता
जनवरी 2024 में आयोजित यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में भी लखनऊ विश्वविद्यालय के 300 से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की थी, जिसमें 260 ने नेट और 40 से ज्यादा छात्रों ने जेआरएफ परीक्षा पास की थी। उस समय भी शिक्षाशास्त्र विभाग से सर्वाधिक 52 छात्रों ने सफलता पाई थी।
शिक्षाशास्त्र-सामाजिक विज्ञान विभागों का दबदबा
इस परीक्षा में शिक्षाशास्त्र, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विभाग के छात्रों का दबदबा रहा है। शिक्षाशास्त्र विभाग के 45 छात्रों ने नेट और 9 ने जेआरएफ में सफलता पाई, जबकि राजनीति विज्ञान से 41 नेट और 6 जेआरएफ और समाजशास्त्र से 20 नेट और 6 छात्रों ने जेआरएफ परीक्षा पास की।
Also Read
25 Nov 2024 07:35 PM
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने कहा कि धार्मिक स्थलों से जुड़े विवादों के स्थायी समाधान के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाई जानी चाहिए, जो न्याय और पारदर्शिता पर आधारित हो। यह नीति देश में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने में सहायक होगी। और पढ़ें