विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए लेटरल एंट्री की सुविधा शुरू की है, जिसके तहत तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। यह सुविधा न केवल LU से संबद्ध कॉलेजों के छात्रों...
लखनऊ विश्वविद्यालय : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लेटरल एंट्री और एबीसी की शुरुआत, 9 ऑनलाइन कोर्स और कई नए प्रस्तावों को मंजूरी
Aug 01, 2024 10:45
Aug 01, 2024 10:45
- लखनऊ विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं
- विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए लेटरल एंट्री की सुविधा शुरू की है
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का नया कदम
विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बुधवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इनमें एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की व्यवस्था और नौ नए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरुआत शामिल है। ये निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप शिक्षा को अधिक लचीला और व्यापक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला शिक्षण संस्थान
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने गर्व से बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला शिक्षण संस्थान है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश देने की पहल भी की है। विद्या परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कई प्रस्तावों को सहमति दी गई है।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें