लखनऊ विश्वविद्यालय : पार्ट टाइम पीएचडी के साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन 8 जनवरी से, इन 12 विषयों की समय सारिणी जारी 

पार्ट टाइम पीएचडी के साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन 8 जनवरी से, इन 12 विषयों की समय सारिणी जारी 
UPT | लखनऊ विश्वविद्यालय।

Jan 07, 2025 22:12

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों की समय सारिणी जारी कर दी गई है।

Jan 07, 2025 22:12

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए रिसर्च प्लान राइट अप, साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि तय कर दी गई है। इस सम्बंध में प्रवेश समन्वयक की ओर से सूचना जारी की गई है। 

ये प्रमाण पत्र लाना जरूरी
प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव का कहना है कि अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का विवरण जारी किया गया है। सूची में तिथि और समय दोनों निर्धारित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सम्बंधित विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यालय में अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। इसके अलावा अनुभव प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लेकर आना होगा। 

भौतिक विज्ञान के आठ जनवरी से 
प्रवेश समन्वयक के मुताबिक, प्राचीन भारतीय इतिहास (एआईएच) एवं पुरात्तव के अभ्यर्थियों को 25 जनवरी, अरब कल्चर व अरेबिक के 16 जनवरी, वनस्पति विज्ञान के नौ जनवरी, रसायन विज्ञान व अंग्रेजी के 17 जनवरी, भूगर्भ विज्ञान के 13 जनवरी, लाइब्रेरी एंड इंफार्मेंशन व दर्शनशास्त्र के रिसर्च प्लान राइट अप, साक्षात्कार और दस्तावेजों का सत्यापन 11 जनवरी को होगा। इसी तरह भौतिक विज्ञान के आठ जनवरी, समाज कार्य के 15 जनवरी और सांख्यिकी के 13 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।

रेगुलर पीएचडी के विषयों की तिथि तय
लखनऊ विश्वविद्यालय में रेगुलर पीएचडी के चार विषयों के साक्षात्कार की भी तिथि तय कर दी गई है। इसके लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची पहले ही जारी कर दी गई थी। इसके अनुसार, अरब कल्चर व अरेबिक विषय के सभी अभ्यर्थियों को 16 जनवरी और अर्थशास्त्र के अभ्यर्थियों को 13 जनवरी को बुलाया गया है। जबकि एमआईएच विषय के साक्षात्कार 15, 16, 17 व 18 जनवरी को होंगे।

एकेटीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा आठ जनवरी से
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर स्नातक और परास्नातक के रेगुलर और कैरीओवर की फेज-1 परीक्षा आठ जनवरी से शुरू हो रही है। जो सात फरवरी तक चलेगी। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 134 केन्द्र बनाये गये हैं। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। 

हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे
परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए हर केन्द्र पर विश्वविद्यालय की ओर से दो आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर विश्वविद्यालय में बनाये गये कंट्रोलिंग रूम से नजर रखी जाएगी। जिससे कि परीक्षा के दौरान नकल न होने पाये।

Also Read

कार्यालयों में बायोमैट्रिक हाजिरी होगी अनिवार्य, चेयरमैन आशीष गोयल बोले- अब ई-ऑफिस पर ही काम

8 Jan 2025 08:43 PM

लखनऊ UPPCL : कार्यालयों में बायोमैट्रिक हाजिरी होगी अनिवार्य, चेयरमैन आशीष गोयल बोले- अब ई-ऑफिस पर ही काम

चेयरमैन ने बताया कि कारपोरेशन मुख्यालय और डिस्कॉम मुख्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली पहले से लागू हो चुकी है। अब प्रदेश के अन्य सभी बिजली कार्यालयों में इसे तेजी से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस के तहत हर स्तर पर फाइलिंग, रिकॉर्ड और निर्णय प्रक्रिया को डिज... और पढ़ें