पांचवें चरण को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है। दरअसल, 20 मई को लखनऊ में सब कुछ बंद रहेगा। जिसे लेकर राज्यपाल ने आदेश जारी किया है, जिसके बाद जिलाधिकारी ने अपने निर्देश जारी किए हैं...
लोकसभा चुनाव 2024 : 20 मई को रहेगा लखनऊ बंद, राज्यपाल का आदेश, डीएम ने जारी किए निर्देश
May 13, 2024 14:07
May 13, 2024 14:07
इन सीटों पर होंगे मतदानLucknow: लखनऊ में 20 मई को सब कुछ बंद रहेगा, राज्यपाल का आदेश, डीएम ने जारी किए निर्देश।#Lucknow #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokSabaElections2024 #EkVoteEkLakh #ElectionDay #Elections2024 #Votingday #LokSabha2024 #Democracy #Vote4INDIA @AdminLKO pic.twitter.com/mE0S3nn2pt
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 13, 2024
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होने है। इस लिस्ट में मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा की सीटें शामिल हैं।
7 प्रत्याशी और 2 निर्दलीय उतर रहे हैं मैदान में
लोकसभा चुनाव में इस बार लखनऊ से यह 7 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। भाजपा से राजनाथ सिंह, सरवर पार्टी से सरवर अली, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से कपिल मोहन चौधरी, हिंदू समाज पार्टी से गौरव वर्मा, बसपा से मोहम्मद सरवर मलिक, किसान विश्व पार्टी से बृजेश कुमार यादव, सपा से रविदास मेहरोत्रा हैं। वहीं निर्दलीय में अखंड प्रताप सिंह और इस्तियाक अली भी मैदान में उतर रहे है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें