सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से मुस्लिम धर्मगुरु और मदरसों से जुड़े लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने भी अब इस मामले पर टिप्पणी जारी की है।
Lucknow News : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने किया स्वागत
Apr 05, 2024 17:31
Apr 05, 2024 17:31
उन्होंने अपने जारी किए हुए बयान में कहा कि रमजान में अलविदा के दिन सर्वोच्च अदालत के फैसले का हम स्वागत करते हैं। साथ ही इस केस से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। इस फैसले पर मदरसे के छात्रों, प्रधानाचार्य, टीचरों को मुबारकबाद देना चाहूंगा। इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि रमजान के बाद उत्तर प्रदेश के मदरसे खुलेंगे और हमेशा की तरह अब भी यूपी के मदरसे प्रधानमंत्री के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि मदरसे एक हाथ में कुरान एक हाथ में कंप्यूटर की तर्ज पर काम करेंगे और मदरसे देश व प्रदेश की साक्षरता दर को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मदरसे पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में मदरसे आगे भी इसी दिशा में कार्य करते रहेंगे।
Also Read
8 Jan 2025 09:55 PM
भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें