Lucknow News : शौचालय की दीवार गिरने से मलबे में दबा युवक, थम गई सांसें

शौचालय की दीवार गिरने से मलबे में दबा युवक, थम गई सांसें
UPT | मृतक सुजीत कुमार झा

Aug 06, 2024 13:36

महानगर थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा कॉलोनी में सोमवर देर रात एक मकान में शौचालय की दीवार युवक पर भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

Aug 06, 2024 13:36

Lucknow News : महानगर थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा कॉलोनी में सोमवर देर रात एक मकान में शौचालय की दीवार भरभरा कर गिर गई। हादसे में 35 वर्षीय युवक मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।

मकान में परिवार के साथ किराए पर रह रहा था युवक
मूलरूप बिहार के शिवहर के निवासी सुजीत कुमार झा (35) अपनी पत्नी चंदा देवी और बच्चे के साथ महानगर के नया बाबा का पुरवा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। उनके कमरे में ही शौचालय था। पार्टीशन के लिए एक दीवार खड़ी की गई थी। सोमवार रात को पूरा परिवार सो रहा था। रात करीब 11 बजे सुजीत पेशाब करने के लिए उठे और शौचालय की ओर बढ़े, तभी अचानक दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी चंदा की नींद खुल गई और उसने चीख-पुकार मचाई। शोर सुनकर आसपास के लोग उनके कमरे में पहुंचे। लोगों ने दीवार का मलबा हटाया और सुजीत को बाहर निकाला। चंदा ने गंभीर रूप से घायल सुजीत को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी चंदा का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read

सरकारी चिकित्सकों पर प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर शिकंजा, हलफनामा अनिवार्य, सीएमओ भी नपेंगे

20 Jan 2025 10:37 AM

लखनऊ UP News : सरकारी चिकित्सकों पर प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर शिकंजा, हलफनामा अनिवार्य, सीएमओ भी नपेंगे

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने कहा है कि यदि कोई डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करता पाया गया तो न केवल उस डॉक्टर पर, बल्कि संबंधित सीएमओ पर भी कार्रवाई की जाएगी। और पढ़ें