मड़ियांव इलाके में स्थित कबाड़ गोदाम में बुधवार रात भीषण आग लग गई। गोदाम से उठती लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मड़ियांव में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग : इलाके में फैला धुआं, मचा हड़कंप
Oct 30, 2024 23:39
Oct 30, 2024 23:39
इलाके में मची अफरा-तफरी
मड़ियांव थाने के पीछे रिहायशी इलाके श्रीनगर में कबाड़ का गोदाम था। रात में अचानक गोदाम से धुआं फिर आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धीरे-धीरे धुआं पूरे इलाके में फैलता चला गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा होने लगी। पहले स्थानीय लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग ने रौद्र रूप ले लिया। जिसके बाद इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई।
लाखों का नुकसान
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) ने बताया कि रात 9:30 बजे मड़ियांव क्षेत्र में स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर फायर स्टेशन की गाड़ियां रवाना की गईं। गोदाम में कबाड़ भरा हुआ था। इस वजह से आग तेजी से फैल गई। चारों तरफ से आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं गोदाम के मालिक ने बताया कि लाखों का कबाड़ जलकर खाक हो गया है।