Mathura News : रोडवेज बस ड्राइवर का शव पेड़ से लटका मिला, घर वालों ने लगाया हत्या का आरोप... 

रोडवेज बस ड्राइवर का शव पेड़ से लटका मिला, घर वालों ने लगाया हत्या का आरोप... 
UPT | घटना स्थल पर बिलखते परिजन।

Jul 31, 2024 11:55

रोडवेज से अनुबंधित बस ड्राइवर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ड्रावर का शव थाना कोतवाली के माल गोदाम रोड पर पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर...

Jul 31, 2024 11:55

Mathura News : रोडवेज से अनुबंधित बस ड्राइवर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ड्रावर का शव थाना कोतवाली के माल गोदाम रोड पर पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये है पूरा मामला
थाना कोतवाली के माल गोदाम रोड पर अनुबंधित बस के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थिति के चलते मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सादाबाद निवासी शैलेंद्र के चाचा ने बताया कि वह रोडवेज से अनुबंधित बस पर ड्राइवर के पद पर तैनात था। मंगलवार की देर शाम  अपने तीन साथियों के साथ सादाबाद से मथुरा बस लेकर आया था। उसके साथ तीन लोग और भी थे। 

आत्महत्या नहीं कर सकता शैलेंद्र
ड्राइवर शैलेंद्र के चाचा ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस ने सूचना दी कि शैलेंद्र ने नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। मृतक के चाचा ने बताया कि शैलेंद्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। वह आत्महत्या नहीं कर सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Also Read

रामवेद अस्पताल में भाजपा नेता और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद, थाने में हंगामा

30 Oct 2024 03:00 PM

आगरा Agra News : रामवेद अस्पताल में भाजपा नेता और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद, थाने में हंगामा

आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत राम वेद हॉस्पिटल में तीमारदार द्वारा चिकित्सकों के साथ-साथ अब पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे.... और पढ़ें