मायावती का बीजेपी पर हमला : महंगाई से मुक्ति नहीं दिला पा रही, गरीबों को थोड़ा राशन देना मेहरबानी समझती है

महंगाई से मुक्ति नहीं दिला पा रही, गरीबों को थोड़ा राशन देना मेहरबानी समझती है
UPT | मायावती

May 16, 2024 10:27

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने सोशल मीडियो एक्स पर लिखा कि भाजपा महंगाई से मुक्ति नहीं दिला पा रही है।

May 16, 2024 10:27

Lucknow News : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने सोशल मीडियो एक्स पर लिखा कि भाजपा महंगाई से मुक्ति नहीं दिला पा रही है। राशन से बदले वोट गरीबों के साथ मजाक है। भाजपा गरीबी-पिछड़ापन दूर करने में विफल साबित हो रही है।

मायावती का बीजेपी पर तीखा हमला
मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।'
  मुफ्त राशन टैक्स का ही धन है : मायावती
मायावती ने लिखा कि 'लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है। इसके बदले वोट मागकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूँ फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें।'

Also Read

इमारत के गिरने की जांच करेगा एलडीए, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, 2011 में तैयार हुई थी बिल्डिंग

7 Sep 2024 11:50 PM

लखनऊ लखनऊ हादसा : इमारत के गिरने की जांच करेगा एलडीए, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, 2011 में तैयार हुई थी बिल्डिंग

लखनऊ में शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक 13 साल पुरानी इमारत अचानक गिर गई। इस घटना ने शहर के विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें