मायावती का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला : कहा- 'अंबेडकर की आड़ में राजनैतिक रोटियां न सेंकें, दलितों के लिए भगवान हैं बाबा साहब'

कहा- 'अंबेडकर की आड़ में राजनैतिक रोटियां न सेंकें, दलितों के लिए भगवान हैं बाबा साहब'
UPT | मायावती

Dec 18, 2024 16:11

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल राजनीति के लिए करने का आरोप लगाते हुए दोनों दलों को नसीहत दी है।

Dec 18, 2024 16:11

Lucknow News : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल राजनीति के लिए करने का आरोप लगाते हुए दोनों दलों को नसीहत दी है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "कांग्रेस और बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने की बजाय उनका पूरा आदर और सम्मान करना चाहिए।"
  दलितों के लिए भगवान हैं बाबा साहब
मायावती ने कहा कि बाबा साहब केवल दलितों और वंचित वर्गों के लिए भगवान के समान हैं। उनके कारण ही इन वर्गों को संविधान में कानूनी अधिकार मिले। उन्होंने लिखा, "जिस दिन बाबा साहब ने इन वर्गों को अधिकार दिलाए, उसी दिन उनके लिए सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया।" बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियों का दलितों और वंचितों के प्रति प्रेम केवल छलावा है। इन पार्टियों के कार्य दिखावटी होते हैं और जनहितैषी कम। मायावती ने दावा किया कि दलितों और अन्य वंचित वर्गों को बाबा साहब, संतों, महापुरुषों और गुरुओं का सही सम्मान केवल बसपा सरकार के दौरान ही मिला।



गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाया
पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार से अपील की है कि वर्तमान विधानसभा सत्र में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर राहत देने वाली योजनाओं की शुरुआत की जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो यह सरकार की ओर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जनता को बड़ा उपहार होगा। मायावती ने लिखा, "उत्तर प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी से परेशान लोगों के लिए सरकार को कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए। इससे जनता को थोड़ी राहत मिलेगी। बसपा की यह सरकार से विशेष अपील है।"

Also Read

सीएम योगी करेंगे शुभारंभ, 19 से 25 दिसंबर तक होंगे विशेष आयोजन

18 Dec 2024 05:57 PM

लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शताब्दी समारोह : सीएम योगी करेंगे शुभारंभ, 19 से 25 दिसंबर तक होंगे विशेष आयोजन

उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को विशेष आयोजन के रूप में मनाएगी। 19 से 25 दिसंबर के बीच विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संत गाडगे जी महाराज प्रे... और पढ़ें