बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है।
मायावती ने कांग्रेस पर किया हमला : आंबेडकर पर उतावलेपन को बताया छलावा, कहा- स्वार्थ की राजनीति कर रही है पार्टी
Dec 22, 2024 16:40
Dec 22, 2024 16:40
अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद1. परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का श्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
दरअसल, हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में डॉ. आंबेडकर के योगदान पर टिप्पणी की थी, जिसे कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने संविधान निर्माता का अपमान करार दिया था। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों से लेकर संसद तक आंदोलन चला रही है। मायावती ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस का आंबेडकर के प्रति यह उतावलापन पूरी तरह से छलावा है। उनके अनुसार, यह स्वार्थ की राजनीति है, जो केवल वोटबैंक के लिए की जा रही है।
कांग्रेस और भाजपा पर तंज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा कि डॉ. आंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणियों पर देशभर में गुस्सा है, लेकिन कांग्रेस का आंबेडकर के प्रति यह उतावलापन सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आंबेडकर के नाम का उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं और ये दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। मायावती ने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही वह पार्टी है, जिसने आंबेडकर और अन्य महान संतों, गुरुओं को सम्मान दिया और उनके योगदान को सही तरीके से मान्यता दी।
सपा पर आरोप
बीएसपी अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने द्वेषभावना के तहत कई जिलों, संस्थाओं और योजनाओं के नाम बदलने का काम किया, जिससे बहुजन समाज के हितों को नुकसान हुआ। मायावती ने कहा कि इन जातिवादी पार्टियों को यह सब हजम नहीं हो रहा है। मायावती ने 24 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें और उनसे माफी की मांग करें। इसी दिन कांग्रेस पार्टी भी उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।
Also Read
22 Dec 2024 08:57 PM
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल टीम ने 49वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस वर्ग में पिछले साल इस टीम नें रजत पदक जीता था। और पढ़ें