Medical colleges Fees : शारदा समेत यूपी के 6 कॉलेजों ने बढ़ाई MBBS की फीस, इंस्टालमेंट में कर सकेंगे पेमेंट

शारदा समेत यूपी के 6 कॉलेजों ने बढ़ाई MBBS की फीस, इंस्टालमेंट में कर सकेंगे पेमेंट
UPT | Medical colleges UP

Nov 01, 2024 15:51

हालांकि, प्रदेश के 30 निजी मेडिकल कॉलेजों में से 20 मेडिकल कॉलेजों ने एमबीबीएस कोर्स की फीस नहीं बढ़ाई, जिससे छात्रों को राहत मिली है...

Nov 01, 2024 15:51

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस एक बार फिर बढ़ा दी गई है, जिसमें डेंटल कॉलेज भी शामिल है। कॉलेज छात्रों को बढ़ी हुई फीस एक बार में या चार समान किस्तों में भरने की छूट देंगे। खास बात यह है कि बढ़ी हुई फीस पर कोई ब्याज या विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा।

राहत की खबर
हालांकि, प्रदेश के 30 निजी मेडिकल कॉलेजों में से 20 मेडिकल कॉलेजों ने एमबीबीएस कोर्स की फीस नहीं बढ़ाई, जिससे छात्रों को राहत मिली है। लेकिन छह कॉलेजों में फीस बढ़ा दी गई है, जबकि चार नए मेडिकल कॉलेजों की वार्षिक फीस 12.58 लाख रुपये तय की गई है।



कोर्ट का आदेश और फीस निर्धारण
शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए फीस न बढ़ाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ यूपी अनएडेड मेडिकल एंड एलाइड साइंस कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर न्यायालय के आदेश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं। कुछ कॉलेजों की बढ़ी हुई फीस को निरस्त कर दिया गया है।

बढ़ी हुई फीस वाले कॉलेज
यूपी में जिन मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ाई गई है, उनमें शामिल हैं:
  • राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बरेली - 16,48,512 रुपये
  • शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा - 12,69,319 रुपये
  • सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ - 11,85,133 रुपये
  •  हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी - 14,04,734 रुपये
  •  मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज - 13,93,883 रुपये
  • सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हापुड़ - 11,81,671 रुपये
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल, बरेली - 15,60,301 रुपये
  • हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी - 13,21,492 रुपये
  • रामा मेडिकल कॉलेज, कानपुर - 12,71,856 रुपये
  • हिंद इंस्टीट्यूट, सीतापुर - 10,77,229 रुपये
  • केडी मेडिकल कॉलेज, मथुरा - 12,28,240 रुपये
इस तरह, बढ़ी हुई फीस ने कई छात्रों की चिंताओं को बढ़ा दिया है, जबकि कुछ कॉलेजों ने राहत प्रदान की है।

ये भी पढ़ें : 'बटेंगे तो कटेंगे' भाजपा का नारा नहीं : केशव मौर्य ने बताया भाषण का हिस्सा, बोले- ये है भाजपा का असली...

ये भी पढ़ें : सपा-भाजपा के बीच पोस्टर वॉर जारी : अब 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का लगाया पोस्टर, उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज

Also Read

यूपी में छह पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

22 Nov 2024 08:27 PM

लखनऊ UP PCS Transfer : यूपी में छह पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

शासन से जारी तबादला सूची में प्रमोद झा उप जिलाधिकारी चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट झांसी, राम अवतार उप जिलाधिकारी औरैया को नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली और देश दीपक सिंह उप जिलाधिकारी बरेली को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है। और पढ़ें