भाजपा सांसद का बयान : मेनका गांधी ने कहा- राम मंदिर मुद्दा नहीं बल्कि ये लोगों के दिल में है, जीत का किया दावा

मेनका गांधी ने कहा- राम मंदिर मुद्दा नहीं बल्कि ये लोगों के दिल में है, जीत का किया दावा
UPT | मेनका गांधी

May 16, 2024 15:00

मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर पर मेनका गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर में राम मंदिर मुद्दा नहीं है। राम मंदिर जरूर लोगों के दिल में है, लेकिन ये कोई मुद्दा नहीं है बल्कि सुल्तानपुर में विकास ही मुद्दा है।

May 16, 2024 15:00

Short Highlights
  • मैं उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि सुल्तानपुर पर ध्यान केंद्रित करती हूं : मेनका गांधी
  • मेनका गांधी के सामने समाजवादी पार्टी ने राम भुआल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Sultanpur News : देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चार चरणों का मतदान समाप्त हो गया है।  20 मई को पांचवें चरण का मतदान होना है। सुल्तानपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर और अपनी जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। साथ ही मेनका गांधी ने अपनी जीत को लेकर भी कहा है कि वो जीत रही हैं।

राम मंदिर लोगों के दिल में है - मेनका 
मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर पर मेनका गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर में राम मंदिर मुद्दा नहीं है। राम मंदिर जरूर लोगों के दिल में है, लेकिन ये कोई मुद्दा नहीं है बल्कि सुल्तानपुर में विकास ही मुद्दा है। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि चुनौती तो हमेशा ही रहती है। लेकिन जनता मुझे ही चुनेगी क्योंकि मैं मेहनत और ईमानदारी से काम करती हूं।
 
सुल्तानपुर जीतना  तय - मेनका गांधी 
मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में मैं उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि सुल्तानपुर पर ध्यान केंद्रित करती हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि सुल्तानपुर हम जीत जायेंगे। मेनका गांधी सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की सांसद हैं। साथ ही इस बार भी पार्टी ने मेनका गांधी को मैदान में उतारा है। चुनाव में मेनका के सामने समाजवादी पार्टी ने राम भुआल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Also Read

जमीन की रजिस्ट्री के लिए एलडीए के चक्कर लगा रहे थे दम्पत्ति, शिकायत पर बाबू निलम्बित

9 Jan 2025 09:33 PM

लखनऊ Lucknow News : जमीन की रजिस्ट्री के लिए एलडीए के चक्कर लगा रहे थे दम्पत्ति, शिकायत पर बाबू निलम्बित

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अध्यक्ष व मंण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने गुरुवार को जन समस्याएं सुनीं। प्राधिकरण भवन में जनसुनवाई में पहुंचे डॉ. आलोक तिवारी और उनकी पत्नी मीनू तिवारी ने बताया कि उन्हें बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में भूखंड संख्या-173 आवंटित हुआ है। और पढ़ें