Meerut CCSU News : सीसीएसयू के हॉस्टलों में हीटर और ब्लोअर चलाने पर प्रतिबंध से छात्रों में रोष, विरोध में उतरे छात्र नेता

सीसीएसयू के हॉस्टलों में हीटर और ब्लोअर चलाने पर प्रतिबंध से छात्रों में रोष, विरोध में उतरे छात्र नेता
UPT | मेरठ सीसीएसयू परिसर के हॉस्टलों में हीटर और ब्लोअर चलाने पर प्रतिबंध

Jan 09, 2025 21:26

सीसीएसयू कैपस के छात्रावास में हीटर और ब्लोअर पर प्रतिबंध लगाने का आदेश वीसी प्रो संगीता शुक्ला द्वारा जारी किया गया। वीसी प्रो संगीता शुक्ला के इस आदेश के खिलाफ सीसीएसयू के छात्रों ने रोष प्रकट किया है।

Jan 09, 2025 21:26

Short Highlights
  • सीसीएसयू वीसी प्रो. संगीता शुक्ला ने जारी किए आदेश 
  • हास्टल के किसी कमरे में नहीं चलेगा हीटर और ब्लोअर
  • हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने आदेश का किया विरोध  
Meerut CCSU News : मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हॉस्टलों के कमरों में हीटर और ब्लोअर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सीसीएसयू कैपस के छात्रावास में हीटर और ब्लोअर पर प्रतिबंध लगाने का आदेश वीसी प्रो संगीता शुक्ला द्वारा जारी किया गया। वीसी प्रो संगीता शुक्ला के इस आदेश के खिलाफ सीसीएसयू के छात्रों ने रोष प्रकट किया है।

वीसी का ये आदेश पूर्ण रूप से छात्र विरोधी
सीसीएसयू कैंपस स्थित छात्रावासों में रह रहे छात्रों का कहना है कि वीसी का ये आदेश पूर्ण रूप से छात्र विरोधी है। इस बारे में छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा है कि इस आदेश से सीसीएसयू प्रशासन की मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि सीसीएसयू प्रशासन नए तरीके के नियम लागू कर छात्रों का शोषण कर रहा है।

यह भी पढ़ें : बदलता उत्तर प्रदेश : मेरठ मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने इनवेसिव स्पाइन सर्जरी कर 18 साल के युवक को कमर दर्द से दिलाई निजात


सर्दी के मौसम में रूम हीटर और एयर ब्लोअर चलाए जाने से अक्सर घटनाएं होती है
सीसीएसयू परिसर स्थित हॉस्टलों में हीटर और एयर ब्लोअर बंदी वाला आदेश पूरी तरह से वीसी द्वारा लिया गया तुगलकी फरमान है। वहीं दूसरी ओर सीसीएसयू प्रशासन ने बताया कि सर्दी के मौसम में रूम हीटर और एयर ब्लोअर चलाए जाने से अक्सर घटनाएं होती है। इस कारण से छात्रावासों में रूम हीटर और एयर ब्लोअर चलाए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।  
 

Also Read

मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें

9 Jan 2025 09:59 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें

बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें