बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई।
Meerut News : मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें
Jan 09, 2025 23:17
Jan 09, 2025 23:17
- मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का मामला
- बच्चों की लाश बोरे में बंदकर बेड के बाक्स में दबाई
- मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिंक जांच टीम
पूरा परिवार बुधवार से लापता
बताया जाता है कि पूरा परिवार बुधवार से लापता था। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। जब घर में घुसकर पता किया तो परिवार के सभी लोगों की लाशें एक कमरे में पाई गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।
लाश मिलने की बात सामने आई
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बुधवार से पूरा परिवार गायब था। बुधवर से किसी ने इन्हें नहीं देखा था। आज लाश मिलने की बात सामने आई है।
घर का पूरा सामान बिखरा और बेड पर लाशें
मौके पर पहुंची पुलिस को घर का पूरा सामान बिखरा मिला और बेड़ पर पति पत्नी के अलावा तीन बच्चों की लाशें मिली है। पुलिस का एक साल के बच्चे की लाश बोरे में मिली है। जिसको बेड के बॉक्स में कपड़ों के बीच छिपाया हुआ था। पुलिस घर की तलाशी ले रही है।
यह भी पढ़ें : जेल में न दवा न खाना : गैंगस्टर कोर्ट में पेश होकर बोले सपा विधायक रमाकांत यादव, सरकार पर लगाया आरोप
भाई के घर पहुंचने पर खुला पूरा मामला
बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। कमरे में बेड पर उसके भाई मोईन और उसकी पत्नी असमा के अलावा बच्चों की लाशें पड़ी हुई थीं। दो बच्चों की लाश बेड के बाक्स में मिली।