मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के निर्देश पर शुक्रवार को काकोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। काकोरी ब्लॉक प्रमुख नीतू यादव द्वारा इस शिविर का उद्घाटन किया गया जिसमें 53 मनोरोगियों को उपचार प्रदान किया गया।
Lucknow News : सीएचसी काकोरी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 53 मनोरोगियों का किया गया उपचार
Dec 21, 2024 01:41
Dec 21, 2024 01:41
मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने की जरूरत
शिविर का उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख नीतू यादव ने कहा कि लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने की बहुत ज़रूरत है। लोगों में इसको लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं। जिस तरह से शरीर के किसी भी भाग में बीमारी होती है वैसे ही मस्तिष्क में भी बीमारी होती है और अन्य बीमारियों की तरह इसको छुपाना नहीं चाहिए। अगर किसी भी तरह की समस्या लगे तो तुरंत ही मनोचिकित्सक से सम्पर्क करें।
53 मनोरोगियों को उपचार प्रदान किया गया
गैर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने कहा कि मनोरोगों की जाँच और इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है। इसके साथ ही सीएचसी पर समय-समय पर शिविर लगाकर भी जाँच और इलाज किया जाता है। शिविर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही टीम के सदस्यों ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य की शंकाओं के समाधान के लिए टेली मानस हेल्प लाइन 14416 या 18008914416 पर कॉल कर सकते हैं। मनोचिकित्सक द्वारा शिविर में आए 53 मनोरोगियों को उपचार प्रदान किया गया और 24 मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनाए गए। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. अवधेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, बीसीपीएम प्रद्युम्न कुमार मौर्या समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read
22 Dec 2024 02:37 PM
संसद में बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह की बाबासाहेब पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा की तरफ से लगातार यह बताने की कोशिश हो रही है कि कांग्रेस संविधान चर्चा के दौरान गृह मंत्री की आधी-अधूरी क्लिप के जरिए गलत आरोप लगा रही है। और पढ़ें