इस बजट में प्रत्येक सेक्टर का हित समाहित है। युवाओं के रोजगार, महिलाओं की आत्मनिर्भरता, किसानों की समृद्धि, उद्यमियों के हित आदि सभी बातों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं...
Lucknow News : नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की मजबूत आधारशिला है यूपी का यह बजट: मंत्री नंदी
Feb 05, 2024 20:54
Feb 05, 2024 20:54
यूपी औद्योगिक विकास में निरन्तर अव्वल
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आर्थिक, सांस्कृतिक एवं औद्योगिक विकास में निरन्तर अव्वल है। यह बजट इस निरन्तरता को स्थायी बनाने की दृढ़ परिकल्पना है।
यूपी वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में ठोस कदमों एवं मजबूत रणनीति के माध्यम से आगे बढ़ रहा है। यह बजट हमारे इस लक्ष्य की रूपरेखा तय करने वाला है। इस बजट में प्रत्येक सेक्टर का हित समाहित है। युवाओं के रोजगार, महिलाओं की आत्मनिर्भरता, किसानों की समृद्धि, उद्यमियों के हित आदि सभी बातों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास
उन्होंने कहा कि इस बजट का प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मन्त्र का साकार प्रतिविम्ब है। वह इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का हार्दिक अभिन्नदन करते हैं साथ ही उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 12:59 PM
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की राजनीतिक पर बात करते हुए कहा कि हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है... और पढ़ें