उपनिरीक्षक आशुतोष अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए एंबुलेंस की स्टेयरिंग संभाली। उन्होंने एंबुलेंस चलाकर घायल चालक और गर्भवती महिला सुमन को कुछ दूरी तक सुरक्षित पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने दूसरी एंबुलेंस भी मंगवाई, जिससे गर्भवती महिला को मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचाया गया।
मोहनलालगंज में दबंगों ने चालक को बेरहमी से पीटा : उपनिरीक्षक ने एंबुलेंस चलाकर बचाई गर्भवती की जान, केस दर्ज
Nov 06, 2024 09:16
Nov 06, 2024 09:16
एसीपी ने मौके पर भेजी पुलिस, उपनिरीक्षक ने संभाली एंबुलेंस
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी वर्मा ने तुरंत सिसेंडी चौकी प्रभारी आशुतोष दीक्षित को मौके पर जाने के निर्देश दिए। उपनिरीक्षक आशुतोष अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए एंबुलेंस की स्टेयरिंग संभाली। उन्होंने एंबुलेंस चलाकर घायल चालक और गर्भवती महिला सुमन को कुछ दूरी तक सुरक्षित पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने दूसरी एंबुलेंस भी मंगवाई, जिससे गर्भवती महिला को मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचाया गया।
समय पर पहुंचने से गर्भवती और बच्चे की जान बची
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि थोड़ी देर में पहुंचने पर गर्भवती सुमन और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। अस्पताल पहुंचने के लगभग 10 मिनट बाद सुमन ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। सुमन के परिवार और अस्पताल कर्मचारियों ने दारोगा आशुतोष दीक्षित और पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
घायल चालक का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी
एंबुलेंस चालक देवेंद्र यादव की हालत गंभीर देख उसे रायबरेली रोड पर स्थित अपेक्स ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सिर पर लगी गंभीर चोटों के कारण उसे विशेष देखभाल की आवश्यकता है।
दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही तलाश
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि चालक देवेंद्र यादव गर्भवती को लेने जा रहा था, तभी अहमदखेड़ा में मोटरसाइकिल सवारों ने ओवरटेक कर उसे रोका और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने साइड न देने का आरोप लगाकर उस पर पथराव किया और उसे बुरी तरह से पीटा। अपनी जान बचाकर देवेंद्र ने तुरंत एसीपी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में मोहनलालगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
Also Read
6 Nov 2024 04:33 PM
जिला चिकित्सालय में तैनात नर्सिंग ऑफिसर छंगा पांडे का विदाई समारोह बुधवार को चिकित्सालय मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ। इस दौरान सीएमएस डॉ. आरके कोहली और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसके मिश्रा ने उन्हें... और पढ़ें