शहर में पीएनजी के पांच हजार से अधिक उपभोक्ता लंबे समय से बिल नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे में इन उपभोक्ताओं का पीएनजी कनेक्शन काट दिया जाएगा।
Lucknow News : पांच हजार से अधिक घरों के काटे जायेंगे पीएनजी कनेक्शन, बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Oct 31, 2024 11:15
Oct 31, 2024 11:15
पुलिस से ली जाएगी मदद
शहर में पीएनजी की सप्लाई करने वाले ग्रीन गैस कंपनी के सहायक महाप्रबधंक एसपी गुप्ता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिल दस हजार रुपए से अधिक हो गया है अब उनके कनेक्शन काटने के लिए नोटिस दिया जा रहा है। कई उपभोक्ता ऐसे हैं जो बिल भी नहीं जमा कर रहे और कनेक्शन भी काटने नहीं दे रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं से निपटने के लिए कंपनी ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है।
एक नवंबर से कनेक्शन काटना शुरू
सहायक प्रबंधक के मुताबिक, दीपावली तक का समय बकाया जमा करने के लिए दिया गया है। इसके बाद यानी एक नवंबर से कनेक्शन काटना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए अब एक साथ पंजीकरण शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। बिल के साथ केवल पचास रुपए प्रतिमाह जमा कर कनेक्शन ले सकते हैं। कंपनी इस समय करीब 80 हजार घरों में पीएनजी की आपूर्ति कर रही है।
सीतापुर रोड और आइआइएम पर भी जल्द पीएनजी
आइआइएम और सीतापुर रोड के आसपास घरों में जल्द पीएनजी की आपूर्ति होगी। कंपनी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शहर के प्रत्येक क्षेत्र में पीएनजी विस्तार करने की बात कह चुके हैं। गैस मंत्रालय भी लगातार नए क्षेत्रों में विस्तार पर जोर दे रहा है।
शहर के इन इलाकों में पीएनजी की सुविधा
विपुल खंड, विशाल खंड, विशेष खंड, विश्वास खंड, वरदान खंड, विभव खंड, विभूति खंड, विजयंत खंड, विक्रांत खंड, विनय खंड, विपिन खंड, विराज खंड, विराट खंड, गोमतीनगर विस्तार, विनीत खंड- एक, दो, तीन, चार, पांच, विराम खंड- एक, दो, तीन, चार, पांच, इंदिरा नगर-एक ब्लाक, विकल्प खंड-एक, दो, तीन, विकल्प विहार, ओमेक्स रेजीडेंसी अर्जुनगंज रायबरेली रोड, इंदिरा नगर सेक्टर-8, 9, 12, गौतम पल्ली, विक्रमादित्य मार्ग, गर्वनर हाउस, मेट्रो सिटी निशातगंज, लखनऊ कैंट, आशियाना कालोनी, वृदावन योजना, एलडीए कालोनी कानपुर रोड, रश्मि खंड, रतन खंड, रत्नाकर खंड, रुचि खंड, साउथ सिटी, शारदा नगर रायबरेली रोड, अवध विहार।
Also Read
31 Oct 2024 01:56 PM
हायपेक तकनीक से कीमोथेरेपी दवाओं का असर सीधे प्रभावित क्षेत्र तक सीमित रहता है। इससे शरीर के अन्य अंग सुरक्षित रहते हैं, और इस प्रक्रिया के अंत में पेट को साफ करने के लिए नमक के घोल से धोया जाता है। यह विधि कैंसर के इलाज में एक सुरक्षित और असरदार विकल्प है। और पढ़ें