मलिहाबाद के ईसापुर गांव में बृहस्पतिवार शाम को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। घर में घुसकर मां-बेटी का गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
Lucknow News : मलिहाबाद में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, घर में मिले खून से लथपथ शव
Jan 16, 2025 20:38
Jan 16, 2025 20:38
कमरे में खून से लथपथ शव मिले
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव में उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक घर में गीता (25) और उनकी सात साल की बेटी दीपिका का खून लपथप शव मिला। किसी से घर में घुसकर धारदार हथियार से दोनों की गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ ही फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मां-बेटी के हत्या के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
महिला का पति मुंबई में करता है काम
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि महिला और उसकी बेटी घर में अकेले रहती थींं। मृतक महिला का पति मुंबई में काम करता है। पुलिस महिला के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
Also Read
16 Jan 2025 10:02 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी... और पढ़ें