लखनऊ में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग लगी गई। पहली घटना में एक चलती बस में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों को अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदना पड़ा। दूसरी घटना सिविल कोर्ट परिसर में हुई...
लखनऊ में आग का कहर : चलती बस से कूदे यात्री, सिविल कोर्ट में हड़कंप, बाल-बाल बचे लोग
Jul 03, 2024 16:39
Jul 03, 2024 16:39
चलती बस में लगी आग
बस की घटना शहर के व्यस्त इलाके चौक में हुई। बुधवार दोपहर लखनऊ कबाबी के सामने चरक हॉस्पिटल के पास से CNG बस में गुजर रही थी, तभी यात्रियों से भरी एक बस अचानक धू-धू करके जलने लगी। चालक ने जैसे ही धुएं की गंध महसूस की, उसने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका। लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों से बाहर कूदने लगे। कुछ यात्री जो पीछे की सीटों पर बैठे थे, उन्हें बाहर निकलने में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा।
शॉक एब्जॉर्बर टूटकर नीचे गिरेLucknow : रोड पर जली धू-धूकर सिटी बस। सरकारी सीएनजी बस में लगी भीषण आग। बस में बैठे यात्रियों ने कूद कर बचाई अपनी जान। रोड पर चलती बस मे लगी भीषण आग। ठाकुरगंज के चरक हॉस्पिटल के पास की घटना।#Lucknow @lkopolice @fireservicelkw @fireserviceup
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 3, 2024
Reporter - @MohdSamdi pic.twitter.com/usC6Bn13ZB
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों की मदद की और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जल्द ही मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। हालांकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, गनीमत रही कि किसी यात्री की जान नहीं गई। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। रोडवेज अधिकारी ने बताया कि बस पुरानी थी। अचानक शॉक एब्जॉर्बर टूटकर नीचे गिर गया। इसकी रगड़ से आग लग गई। इससे पहिया क्षतिग्रस्त हो गया।
वकीलों के चैंबर जले#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर में आग लग गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/l20TSg7pcQ
दूसरी ओर, शहर के पुराने सिविल कोर्ट परिसर में भी आग लगने की खबर ने सभी को चौंका दिया। बुधवार सुबह सात बजे यहां वकीलों के कई चैंबर आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पांच चैंबर जलकर राख हो गए। इस घटना ने न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। वकील और कोर्ट कर्मचारी अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सामान को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत के मुताबिक आग संभवत शार्ट सर्किट से लगी थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें जलकर नष्ट
स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। कई महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज और फाइलें जलकर नष्ट हो गईं, जिससे न्यायिक कार्यवाही पर असर पड़ने की आशंका है।
अधिकारियों ने दिए गहन जांच के आदेश
इन दोनों घटनाओं ने लखनऊ प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आग से बचाव और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है। स्थानीय अधिकारियों ने इन घटनाओं की गहन जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें