रामनगरी : एमएस बिट्टा ने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र के लिए रामलला से की प्रार्थना

एमएस बिट्टा ने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र के लिए रामलला से की प्रार्थना
UPT | एमएस बिट्टा ने किए रामलला के दर्शन

Feb 03, 2024 18:51

उन्होंने कहा कि हमने नहीं सोचा था। हम बंद कमरे में रोया करते थे। दुनिया से चले जाएंगे पर हमारा अरमान पूरा नहीं हो पाएगा...

Feb 03, 2024 18:51

Short Highlights
  • मंदिर बनेगा भी, हमने नहीं सोचा था, हम बंद कमरे में रोते थे : एमएस बिट्टा
     
Ayodhya News : ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के प्रेसिडेंट एमएस बिट्टा शनिवार को रामनगरी पहुंचे। राम लला व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। राम मंदिर काशी और मथुरा मंदिर मुद्दे पर एमएस बिट्टा ने मन की बात साझा की। उन्होंने कहा कि हमारे जीते जी नहीं पता था राम मंदिर का निर्माण होगा। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और ज्ञानवापी में पूजा शुरू होगी। कश्मीर से धारा 370 हटेगी। अब यह सब सम्भव हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने नहीं सोचा था। हम बंद कमरे में रोया करते थे। दुनिया से चले जाएंगे पर हमारा अरमान पूरा नहीं हो पाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया फरिश्ता
पत्रकारों से वार्ता में ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के प्रेसिडेंट एमएस बिट्टा कहते हैं कि यह सभी कार्य भगवान के भेजे हुए फरिश्ते नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। आज भगवान राम के दर्शन और हनुमानगढ़ी में प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र लंबी करें, राष्ट्र के लिए, धर्म के लिए, काशी और मथुरा के लिए बेहतर निर्माण करें। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाइयों ने राम जन्म भूमि निर्माण में बड़ा दिल दिखाया है। हां कुछ लोग हैं जिन्होंने विरोध किया। लेकिन जाे मुसलमान भाइयों ने राम मंदिर निर्माण में साथ आए। उन मुसलमान भाइयों से अपील है कि राष्ट्र को देखते हुए भाईचारा को देखते हुए काशी और मथुरा हिंदुओं को सौंप दें।

Also Read

किसान पथ पर चलती डीसीएम में आग, लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद, राजस्थान से बिहार होनी थी सप्लाई

25 Dec 2024 12:55 PM

लखनऊ Lucknow News : किसान पथ पर चलती डीसीएम में आग, लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद, राजस्थान से बिहार होनी थी सप्लाई

किसान पथ पर बुधवार को एक चलती डीसीएम वाहन में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। और पढ़ें