ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म हो गया, शपथ हो गई, सरकार भी बन गई और उसके साथ-साथ मुसलमानों पर हमले भी बढ़ गए।
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने राहुल और अखिलेश पर साधा निशाना : बोले-देश में संविधान नहीं, मुसलमान खतरे में
Jul 01, 2024 20:44
Jul 01, 2024 20:44
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बोला हमला
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म हो गया, शपथ हो गई, सरकार भी बन गई और उसके साथ-साथ मुसलमानों पर हमले भी बढ़ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे हिंदुस्तान में ना ही पहले मुसलमान सुरक्षित था और ना आज सुरक्षित है। आसिम वकार ने कहा कि पूरे चुनाव में राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर घूमे कि संविधान खतरे में है संविधान बचाओ। मुसलमानों ने पूरी ताकत लगाकर गठबंधन को वोट दिया और संविधान की सुरक्षा के नाम पर आपको जिताया। लेकिन सच्चाई यह है कि संविधान खतरे में नहीं बल्कि मुसलमान खतरे में है। उन्होंने कहा कि संविधान भी मुसलमान बचाए, देश भी मुसलमान बचाए और अपने आपको भी खुद बचाए और आप सिर्फ संविधान की किताब लेकर घूमेंगे और संविधान बचाओ के नारे लगाएंगे।
मॉब लिंचिंग पर विपक्ष चुप
आसिम वकार ने बड़ा सवाल करते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस और सपा के एक भी नेता ने कोई बयान तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं मुसलमानों से कह रहा हूं आप सब अब अपनी जिम्मेदारी समझिए और फैसला सोच समझकर लीजिए। यह लोग आपका वोट लेते हैं और आपका नाम नहीं लेते हैं, न ही आपके हक में बात करते हैं। कहा कि आप उसके साथ खड़े होए जो आपका नाम लेता है और आपकी बात करता है। AIMIM नेता ने कहा कि राहुल और अखिलेश जी जुबान खोलिए और मुसलमानों के हक में बोलिए।
Also Read
27 Nov 2024 06:47 PM
अखिलेश यादव ने कहा कि बार एसोसिएशन से उम्मीद है कि वो भी इस पर दंडात्मक-अनुशासनात्मक कार्रवाई करे। इस मामले में अधिवक्ता संघों को भी आगे आना चाहिए क्योंकि अगर लोगों का विश्वास न्याय से उठ गया तो फिर कोई इंसाफ की उम्मीद में उनके पास नहीं जाएगा। और पढ़ें