इस नामकरण अभियान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, "भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ 'नाम' नहीं, हालात भी बदलें।
फुर्सतगंज हो गया तपेश्वरनाथ धाम : यूपी में आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा
Aug 28, 2024 14:27
Aug 28, 2024 14:27
अखिलेश यादव ने बोला हमलाThe Competent Authority has accorded its approval for the change in names of 8 stations in Lucknow Division of Northern Railway. pic.twitter.com/ezWH5EDXhL
— ANI (@ANI) August 27, 2024
इस नामकरण अभियान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, "भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ 'नाम' नहीं, हालात भी बदलें। जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।"
यह परिवर्तन स्थानीय नेताओं और समुदायों की लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम माना जा रहा है। रेल मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि नए नामों के साथ स्टेशनों पर आधुनिकीकरण का काम भी तेजी से चलेगा। यह नामकरण 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा, और यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे नए नामों को ध्यान में रखें।भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2024
… और जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।
Also Read
25 Nov 2024 12:50 AM
यूपी पावर कार्पोरेशन हर साल घाटे की ओर से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि वर्ष 2024-25 में घाटा बढ़कर करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये पहुंच... और पढ़ें