पार्किंग स्थलों पर प्रीपेड ऑटो बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी। यह पहल स्टेशन पर यातायात और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगी। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग स्थलों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर नई पार्किंग व्यवस्था शुरू : प्रीमियम सेवा से प्लेटफॉर्म तक जल्दी पहुंचने की सुविधा, जानें रेट
Dec 06, 2024 11:24
Dec 06, 2024 11:24
पार्किंग शुल्क और श्रेणियों की विस्तृत जानकारी
चारबाग स्टेशन पर नॉर्मल और प्रीमियम दोनों तरह की पार्किंग का प्रावधान किया गया है। नॉर्मल पार्किंग में दो घंटे के लिए कार का शुल्क 20 रुपये और दोपहिया वाहन का 5 रुपये रखा गया है। वहीं मुख्य भवन के पास प्रीमियम पार्किंग स्थित है। यह प्लेटफॉर्म तक जल्दी पहुंचने की सुविधा देती है। इसमें कार के लिए 25 रुपये की दर तय की गई है।
वाहन 2 घंटे तक 6 घंटे तक 12 घंटे तक 24 घंटे तक
साइकिल 5 रुपये 5 रुपये 10 रुपये 15 रुपये
बाइक 5 रुपये 10 रुपये 15 रुपये 25 रुपये
थ्री-व्हीलर 12 रुपये 15 रुपये 20 रुपये 30 रुपये
कार 20 रुपये 30 रुपये 40 रुपये 60 रुपये
प्रीमियम 25 रुपये 60 रुपये 120 रुपये 240 रुपये
मासिक पास की सुविधा
सामान्य पार्किंग में मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। साइकिल के लिए 200 रुपये, टू-व्हीलर के लिए 1,000 रुपये और थ्री-व्हीलर के लिए 500 रुपये का मासिक पास निर्धारित किया गया है। हालांकि, प्रीमियम पार्किंग और कार पार्किंग के लिए मासिक पास का प्रावधान नहीं है।
24 घंटे के बाद शुल्क में बदलाव
पार्किंग शुल्क 24 घंटे के बाद बढ़ा दिया जाएगा। सामान्य पार्किंग में वाहनों पर प्रति घंटे अतिरिक्त चार्ज लागू होगा। उदाहरण के लिए, प्रीमियम पार्किंग में 24 घंटे के बाद प्रत्येक दो घंटे पर 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। वहीं, साइकिल के लिए 12 घंटे बाद 10 रुपये, टू-व्हीलर पर 15 रुपये और थ्री-व्हीलर पर 30 रुपये अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
पार्किंग में मिलेंगी अन्य सुविधाएं
पार्किंग स्थलों पर प्रीपेड ऑटो बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी। यह पहल स्टेशन पर यातायात और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगी। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग स्थलों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
पार्किंग व्यवस्था में छह महीने का समय
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के मुताबिक रेलवे पहले पार्किंग का संचालन खुद कर रहा था। लेकिन, कर्मचारियों की कमी और व्यवस्थागत समस्याओं के चलते इसका ठेका दिया गया। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में छह महीने का समय लग गया।
Also Read
7 Jan 2025 07:35 PM
भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव भी होंगे... और पढ़ें