नए साल की शुरुआत से 11 जिलों के पोस्ट ऑफिस में शुरू हो रही यह सेवा जल्द ही प्रदेश के गांव-गांव के डाकघर तक पहुंचेगी।
UP News : अब ई-स्टांप बेचेगा पोस्ट ऑफिस, नए साल से 11 जिलों में शुरू होगी सेवा
Dec 23, 2023 20:00
Dec 23, 2023 20:00
ग्राहकों को होगी आसानी
स्टाम्प एंड पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने जानकारी दी कि ई-गर्वनेंस और डिजिटल इंडिया की दिशा में यह निर्णय अहम बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। पहले चरण में प्रदेश के 11 बड़े जिले में नए साल से यह सेवा शुरू की जाएगी। यह उन जिले के लोगों के लिए नए साल का तोहफा होगा। इसे लेकर डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के बीच शुक्रवार को चीफ पोस्टमास्टर जनरल बी. सेल्वाकुमार की मौजूदगी में उन्होंने खुद यह समझौता किया।
कालाबाजारी पर लेगी रोक
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि वेंडरों के जरिये ई-स्टांप की कालाबाजारी की जाती है। वह अधिक पैसे लेकर ग्राहकों को ई-स्टॉम्प की आपूर्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि वेंडरों को सौ रुपये के स्टांप पर 23 पैसे का कमीशन सरकारस देती है, मगर इससे उनका पेट नहीं भरता। वह दस रुपये निर्धारित किए मूल्य के स्टॉम्प 15 रुपये में बेचते हैं। साथ ही स्टॉम्प लेने के लिए जरूरतमंद लोगों को खूब दौड़-भाग करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पहले स्टाम्प को विभाग खुद ही छापता था और विक्रयकर्ता को कमीशन देता था। विभाग के 1900 करोड़ रुपये इस पर खर्च होते थे। ई-स्टांप लागू होने के बाद सरकार का ये पूरा पैसा बच जाता है। उन्होंने बताया कि एक समझौते के बाद ई-स्टांप की जिम्मेदारी स्टाक होल्डिंग कॉरपोरेशन को दी गई है।
पहले चरण में ये जिले हैं शामिल
पहले चरण में शामिल पोस्ट ऑफिस में लखनऊ जीपीओ, गाजियाबाद प्रधान डाकघर, बिजनौर प्रधान डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, प्रयागराज कचहरी प्रधान डाकघर, सहारनपुर प्रधान डाकघर, सेक्टर 34 गौतम बुद्धनगर (नोएडा), कलेक्ट्रेट उप डाकघर आगरा, गोरखपुर कचहरी उप डाकघर, मेरठ कचहरी उप डाकघर और वाराणसी कचहरी उप डाकघर। बता दें कि नए साल की शुरुआत से 11 जिलों के पोस्ट ऑफिस में शुरू हो रही यह सेवा जल्द ही प्रदेश के गांव-गांव के डाकघर तक पहुंचेगी।
Also Read
5 Jan 2025 12:00 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और 'पद्म विभूषण' सम्मानित स्व. कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 2, मॉल एवेन्यू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। और पढ़ें