यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के संदेह पर इसे रद्द कर दिया गया था। बाद में सीबीआई जांच में यह सबूत गलत पाए गए थे। इस परीक्षा में 11.21 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे।
UGC NET EXAM 2024 : एनटीए ने यूजीसी नेट पेपर के लिए जारी की नई तिथियां, 21 अगस्त से दो शिफ्टों में होगा एग्जाम
Aug 03, 2024 00:27
Aug 03, 2024 00:27
वेबसाइट पर चेक करें परीक्षा शेड्यूल
यूजीसी नेट परीक्षा की विषयवार तिथियों में अंग्रेजी का पेपर 21 अगस्त को, हिंदी का पेपर 26 अगस्त को, इतिहास का पेपर 29 अगस्त को, वाणिज्य का पेपर 3 सितंबर को, और राजनीति विज्ञान का पेपर 4 सितंबर को आयोजित होगा। इसके अलावा, कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशंस का पेपर 23 अगस्त को, दर्शनशास्त्र का पेपर 26 अगस्त को और लोक प्रशासन का पेपर 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर विषयवार परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।
जून में होनी थी परीक्षा
पिछली यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के संदेह पर इसे रद्द कर दिया गया था। बाद में सीबीआई जांच में यह सबूत गलत पाए गए थे। इस परीक्षा में 11.21 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, जो जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होता है। इस बार से पीएचडी में प्रवेश के लिए भी यूजीसी नेट स्कोर स्वीकार किया जाएगा। यूजीसी नेट डेटशीट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक देखें।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें