Lucknow News : विधानसभा के पास बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास, जमीनी विवाद से है परेशान, पुलिस ने बचाया

विधानसभा के पास बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास, जमीनी विवाद से है परेशान, पुलिस ने बचाया
UPT | बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास।

Dec 19, 2024 16:27

राजधानी में विधानसभा के पास एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़कर सिविल अस्पताल पहुंचाया।

Dec 19, 2024 16:27

Lucknow News : राजधानी में विधानसभा के पास एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़कर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

जमीनी विवाद से है परेशान 
पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद में आरोपियों द्वारा उसे मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उसने कई बार थाने में शिकायत दी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। पीड़ित बुजुर्ग ने कहा की वर्तमान में सिविल कोर्ट में मामला विचाराधीन है।



संबंधित अधिकारियों को दी गई सूचना 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रऊफ नामक व्यक्ति (75), जो बाराबंकी के घुघटेर बंदेला का निवासी है, गुरुवार को करीब 12 बजे जीपीओ के पास आया और पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई की और उसे बचा लिया। इसके बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया और हजरतगंज थाने ले जाया गया। मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस ने विषय को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की है और आवश्यक वैधानिक कदम उठाए जा रहे हैं।

Also Read

दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, लाखों की कीमत के फोन बरामद

19 Dec 2024 06:30 PM

लखनऊ Lucknow News : दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, लाखों की कीमत के फोन बरामद

हजरतगंज पुलिस ने प्रदेश भर में चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दुकानों के शटर काटकर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करते थे। और पढ़ें