हजरतगंज पुलिस ने प्रदेश भर में चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दुकानों के शटर काटकर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करते थे।
Lucknow News : दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, लाखों की कीमत के फोन बरामद
Dec 19, 2024 18:37
Dec 19, 2024 18:37
गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
कैसरबाग के निवासी जीशान अली की हजरतगंज इलाके में मोबाइल की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात कुछ अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का शटर काटकर 16 मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बुधवार रात लगभग 9 बजे लक्ष्मण मेला मैदान के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लाखों की कीमत के महंगे फोन बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बछरावां, रायबरेली के आशीष कुमार यादव (25), रिसिया, बहराइच के छोटू उर्फ विक्रम निषाद (25), और हजरतगंज के सत्येन्द्र कुमार जायसवाल उर्फ विक्की (22) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से 15 एंड्रॉयड फोन और एक आईफोन बरामद किया।
लखनऊ के थानों में कई मामले दर्ज
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पेशेवर चोर हैं और प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आशीष पर लखनऊ के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, जबकि छोटू उर्फ विक्रम पर बहराइच और लखनऊ में 12 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Also Read
19 Dec 2024 09:31 PM
पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 11 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। और पढ़ें