राजधानी के मोहनलालंज रेलवे क्रासिंग पर आए दिन जाम लगता है। स्थानीय लोग लम्बे समय से यहां पर रेलवे ओवरब्रिज बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक यहां पर रेलवे ब्रिज नहीं बन पाया है।
Lucknow News : मोहनलालगंज रेलवे क्रासिंग पर नहीं बन सका ओवरब्रिज, राहगीरों को हो रही समस्या
Sep 20, 2024 14:45
Sep 20, 2024 14:45
संसद में भी उठ चुका है मुद्दा
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा सत्र में समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने संसद में मोहनलालगंज रेलव क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनवाए जाने की मांग की है। इसके बाद सपा सांसद ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर भी इस मामले से अवगत कराया है। सपा सांसद आरके चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में यह एक बड़ी समस्या है, इसके समाधान के लिए हम लगातार आवाज उठा रहे हैं।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
मऊ निवासी अरुणेश प्रताप ने बताया कि रोजाना काफी संख्या में लोग रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में जूझते हैं। लम्बे समय से हमारी मांग है कि यहां पर ओवरब्रिज बनाया जाए। मोहनलालगंज कस्बा निवासी राज किशोर रावत ने बताया कि कई बार एम्बुलेंस इस जाम में फंस जाती हैं, जिससे मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को कई बार जाम में फसंने की वजह से देरी हो जाती है।
अनूपगंज रेलवे क्रॉसिंग पर शुरू हो चुका काम
गोसाईगंज की अनूपगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है। मोहनलालगंज के साथ अनूपगंज में भी रेलव क्रासिंग पर ओवर ब्रिज की लम्बे समय से मांग हो रही थी। लेकिन पिछले 16 अगस्त से अनूपगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम शुरू हो चुका है। अब लोगों की मांग है कि मोहनलालगंज में भी जल्द ही रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू किया जाए।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें