दुबग्गा में बीते दिनों अवैध गैस गोदाम में हुए धमाके में घायल मजदूर की मौत के बाद भी अवैध रीफिलिंग धड़ल्ले से जारी है। ऐसा ही एक और मामला मलिहाबाद में सामने आया है।
Lucknow News : गैस रीफिलिंग के दौरान मारुती वैन में आग लगने से मची अफरा-तफरी
Dec 09, 2024 12:58
Dec 09, 2024 12:58
फूस के छप्पर भी जला
मलिहाबाद के नयाखेड़ा गांव के मजरा हमिरापुर में अनुज यादव की परचून की दुकान है। यहां पर अवैध रूप से गैस रीफलिंग का गोरखधंधा भी किया जाता है। रविवार रात मारुति वैन यूपी 32 एफयू 8241 में गैस रीफिलिंग की जा रही थी। तभी अचानक वैन में आग लग गयी। देखते ही देखते वैन धूं-धूं कर जलने लगी। वैन में आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी। आग ने फूस के छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाई।
दुबग्गा धमाके में मजदूर की मौत
दुबग्गा के शाहपुर भमरौली में शुक्रवार को अवैध रीफलिंग के चलते हुए धमाके में घायल मजदूर रंजीत चौरसिया उर्फ संजीत (22) ने रविवार रात दम तोड़ दिया था। रंजीत का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। हादसे में दो बच्चों समेत छह लोग जख्मी हो गए थे। इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर शनिवार को दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस उपायुक्त ने इंस्पेक्टर दुबग्गा के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं। प्रकरण की जांच एसीपी मलिहाबाद को दी गई है।
Also Read
26 Dec 2024 02:58 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें