यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की सीधी भर्ती का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के दावे किए जा रहे हैं। जिसके बाद अभ्यार्थियों से पैसे देकर प्रश्न पत्र देने जैसी बातें की जा रही है....
सतर्क रहें अभ्यर्थी : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के दोबारा एग्जाम में भी पैसे लेकर पेपर लीक के दावे, भर्ती बोर्ड ने कहा- एसटीएफ कार्रवाई करेगी
Aug 20, 2024 13:44
Aug 20, 2024 13:44
ठगों से सावधान रहने की अपील
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की सीधी भर्ती का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के दावे किए जा रहे हैं। जिसके बाद अभ्यार्थियों से पैसे देकर प्रश्न पत्र देने जैसी बातें की जा रही है। बोर्ड ने इन दावों को पूरी तरह गलत बताया है। बोर्ड ने कहा कि इस तरह के लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है। बोर्ड द्वारा इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ़ के माध्यम से वैधानिक करवाई…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 20, 2024
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित हो रही है। ये परीक्षा दो शिफ्ट में होनी है। पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होनी है। अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सत्यापन की प्रक्रिया ठीक से हो सके। इसके साथ ही सभी अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटो आईडी का होना आवश्यक है। इसके साथ ही परीक्षा के लिए सख्त गाइडलाइंस भी जारी की गई है। परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले ही एंट्री बंद कर दी जाएगी।
फरवरी महीने में हुआ था पेपर लीक
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इसी साल फरवरी महीने में कराई गई थी। लेकिन, पेपर लीक के आरोपों के बाद इसे निरस्त कर दिया गया, सीएम योगी ने इस परीक्षा को छह महीने में फिर से कराने का दावा किया था। जिसके बाद अब ये परीक्षा कराई जा रही है।
इस लिंक से करें डाउनलोड
बता दें 23 अगस्त को हाने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in या https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड प्रक्रिया में, उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा और फिर एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेना होगा। साथ ही यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार परीक्षा के दिन के लिए A4 साइज के कागज पर सभी पृष्ठों का प्रिंटआउट लेकर जाएं।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें