दुबग्गा इलाके में रविवार को फार्मासिस्ट का शव बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई। घर में रह रहे अन्य किराएदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
Lucknow News : दुबग्गा में फार्मासिस्ट की संदिग्ध हालात में मौत, घर के बाथरूम में मिला शव
Jan 12, 2025 21:32
Jan 12, 2025 21:32
किराएदारों ने आवाज दी, कोई जवाब नहीं आया
इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि मृतक के रिश्ते के भाई कफील से पूछताछ में पता चला कि फुरकान शनिवार को नाइट ड्यूटी कर रविवार सुबह कमरे पर आया था। इसके बाद वह बाथरूम चला गया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर अन्य किराएदारों ने आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। सुबह उन्हें इसकी सूचना मिली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर भीतर गए, जहां उन्होंने फुरकान को बाथरूम में मृत अवस्था में पाया। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। फुरकान अविवाहित थे। उनके परिवार में पिता इलियास खान के अलावा पांच भाई हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
12 Jan 2025 11:01 PM
यूपी सरकार ने मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। पूर्व में जारी सार्वजनिक अवकाश की सूची में यह निर्बंधित अवकाश था। और पढ़ें